ग्रास कोर्ट के टूर्नामेंट विंबलडन को कोरोना विषाणु महामारी के कारण रद्द करना पड़ा है। ऐसा पहली बार है जब किसी महामारी ने टेनिस का रास्ता रोका है। इससे पहले प्रधम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी विंबलडन को रद्द करना पड़ा था। अब इस 134वीं चैंपियनशिप का आयोजन 28 जून से 11 जुलाई 2021 को किया जाएगा।
1877 में शुरू हुए विंबलडन का आयोजन 1915 से 1918 और 1940 से 1945 के बीच नहीं हो पाया था। इस दौरान स्टेडियम का इस्तेमाल युद्ध का सामान रखने के काम में लाया जाता था। एक रिपोर्ट के मुताबिक 11 अक्तूबर 1940 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक बम के फटने से स्टेडियम को काफी नुकसान भी हुआ था। इस दौरान कोर्ट का मुख्य भाग ही तहस-नहस हो गया था।
इसके बाद 1946 में विंबलडन का आयोजन किया गया था। लेकिन बम धमाके में स्टेडियम के जिस भाग को नुकसान पहुंचा था उसे 1947 में बनाया जा सका।
फ्रेंच ओपन भी टाला गया : विंबलडन के रद्द होने की सूचना से पहले ही फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। रिपोर्ट की माने तो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रेंच ओपन को भी रद्द कर दिया गया था।
