साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन फैंस को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा लेकिन फैंस उनकी हिम्मत के मुरीद हो गए। 43 साल की वीनस को पैर में चोट लगी लेकिन वह फिर भी मैच पूरा करने उतरी।
वीनस ने दर्द में खेला मैच
वीनस पहले राउंड के मुकाबले में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना का सामना कर रही थीं। वीनस विलियम्स ने पहले से ही दाएं पैर के घुटने पर पट्टियां बांधी हुई थी। पहले राउंड में वीनस 2-0 से आगे चल रही थीं। तभी नेट के पास शॉट खेलते हुए वीनस गिर गईं। इसके बाद उनके लिए उठना मुश्किल हो गया। वह दर्द से कराहने लगी थीं। उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे। वीनस ने इंजरी टाइम आउट लिया और इसके बाद वापसी की। चोट का असर वीनस के खेल पर दिख रहा था जो कि 4-6, 3-6 से यह मुकाबला हारी।
नोवाक जोकोविच ने हासिल की आसान जीत
दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की ओर मजबूत कदम बढ़ाया। सोमवार को शुरुआती दौर के मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के पेड्रो काचिन को शिकस्त दी। सर्बिया के जोकोविच ने बारिश के प्रभावित दो घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले को 6-3, 6-3, 7-6 से अपने नाम किया। रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने सात बार विम्बलडन पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता है।
इगा स्वियातेक ने चीन की झू लीन को हराया
महिला एकल की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इगा स्वियातेक के मुकाबले में बारिश ने खलल डाली। उन्होंने पहले दौर के एकतरफा मैच में चीन की झू लीन को शिकस्त दी। अब तक चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्वियातेक ने लीन को 6-1, 6-3 से हराकर विम्बलडन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाये। फ्रेंच ओपन की मौजूदा चैम्पियन ने कहा कि वह इस बार घसियाले कोर्ट पर बेहतर तैयारी के साथ पहुंची है।