मिक्स्ड डबलस में गारे रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोमवार को जोहानस मंडे और जैकब फर्नले की ब्रिटिश जोड़ी को हराकर विम्बलडन के पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने कोर्ट तीन पर दूसरे दौर के मैच में मंडे और फर्नले को 7-5, 6-3 से हराया। बोपन्ना और एब्डेन की अगली भिड़ंत रीज स्टैल्डर और डेविड पेल से होगी। अमेरिकी-डच जोड़ी ने रविवार को निकोलस माहुत और लॉयड ग्लासपूल को 4-6, 6-3, 7-6 (10-7) से हराया था।
बदला लेने उतरेंगी एलेना
पिछले साल विम्बलडन फाइनल में एलेना रिबाकिना से हारी ओंस जबाउर का सामना इस बार उनसे महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ही होने जा रहा है । ट्यूनीशिया की छठी वरीयता प्राप्त जबाउर ने सोमवार को चौथे दौर में दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से हराया । जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बदला चुकता करने उतरूंगी । पिछले साल फाइनल की हार की यादें ताजा हो गई।’’
रिबाकिना क्वार्टर फाइनल में पहुंची
वहीं कजाखस्तान की रिबाकिना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जब बीयट्रिज हडाड मेइया कमर की चोट के कारण कोर्ट छोड़ने पर मजबूर हो गई। उस समय रिबाकिना 4-1 से आगे थी। अन्य मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने 21वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-4, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब उनका सामना अमेरिका की मेडिसन कीस से होगा जिसने 16 वर्ष की मीरा आंद्रीवा को 3-6, 7-6, 6-2 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक की टक्कर एलिना स्वितोलिना से होगी जबकि चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला का सामना मारकेटा वोंड्रोसोवा से होगा।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए सोमवार को यहां ह्यूबर्ट हुरकाज को चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रूस की अनुभवहीन किशोरी मीरा आंद्रीवा ने भी प्रभावित किया लेकिन महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं। ऑल इंग्लैंड क्लब पर सात बार के चैंपियन और 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने हुरकाज को 7-6 (6), 7-6 (6), 5-7, 6-4 से हराकर 14वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।