ओन्स जेब्युर ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को एरिना सबालेंका को हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में जगह बनाई। ट्यूनीशिया की जेब्युर ने सेमीफाइनल में सबालेंका को 6-7 (5), 6-4, 6-3 से हराया। उनका सामना चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसुवा से होगा। महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में मार्केटा ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को मात दी थी।

जेब्युर ने रचा इतिहास

जेब्युर ने पिछले पांच ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में तीन बार फाइनल में जगह बनाई है। पच्चीस साल की यह खिलाड़ी पहले ही ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाने वाली अरब देशों और उत्तर अफ्रीका की पहली और एकमात्र महिला खिलाड़ी बन चुकी है। जेब्युर ने हालांकि अब तक अपने दोनों ग्रैंडस्लैम फाइनल गंवाए हैं। पिछले साल जुलाई में ऑल इंग्लैंड क्लब पर उन्हें एलेना रिबाकिना ने हराया था जबकि पिछले साल ही सितंबर में अमेरिकी ओपन में वह इगा स्वियातेक से हार गईं थी। गुरुवार को छठी वरीय जेब्युर ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए अंतिम 13 गेम में से 10 जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

वोंड्रोसुवा ने तोड़ा 70 साल पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता सबालेंका ने इस हार के साथ स्वियातेक को पछाड़कर नंबर एक खिलाड़ी बनने का मौका भी गंवा दिया। सबालेंका की इस साल ग्रैंडस्लैम में यह सिर्फ दूसरी हार है जबकि उन्होंने 17 मैच जीते हैं। फाइनल में जेब्युर की भिड़ंत मार्केटा वोंड्रोसुवा से होगी। वोंड्रोसुवा 1963 में बिली जीन किंग के बाद विंबलडन के महिला फाइनल में जगह बनाने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने एलिना स्वितोलिना को सीधे सेट में 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

रोहन बोनप्पा-मैथ्यू एबडेन सेमीफाइनल मुकाबला हारे

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन गुरुवार को सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्क की शीर्ष वरीय जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स से बाहर हो गए। बोपन्ना और एबडेन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 5-7, 4-6 हार का सामना करना पड़ा।