रोमानिया की सिमोना हालेप ने 56 मिनट तक चले विम्बलडन महिला वर्ग के फाइनल में सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स पर सीधे सेटों में सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुए अमेरिकी स्टार के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने के सपने को तोड़ दिया। सत्ताईस साल की हालेप ने 6-2 6-2 की आसान जीत से अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने 2018 रोलां गैरां ट्राफी अपने नाम की थी।
सैंतीस साल की सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन में जीता था और वह आस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक मेजर खिताब की बराबरी करने की कोशिश में जुटीं थीं। हालेप ने ट्राफी जीतने के बाद कहा, ‘‘जब मैं 10 वर्ष की थी तो मेरी मां ने कहा था कि अगर मैं टेनिस में कुछ करना चाहती हूं तो मुझे विम्बलडन के फाइनल में खेलना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी नर्वस थी और मेरा पेट भी ठीक नहीं था। मैंने इससे बेहतर मैच कभी नहीं खेला। ’’ वहीं सेरेना ने स्वीकार किया कि उनकी प्रतिद्वंद्वी काफी कठिन थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने टूर्नामेंट के शुरू में कहा था कि मेरे लिये प्रेरणा की एक बात जीतकर क्लब का आजीवन सदस्य बनना थी।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह चतुराई से खेली। मैं उसे चुनौती नहीं दे पायी। ’’ मैच के दौरान सेरेन ने 26 सहज गलतियां की जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा जबकि हालेप ने केवल दो ही गलतियां कीं। वह तीसरी बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची लेकिन रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गयीं। वह पिछले साल विम्बलडन के फाइनल में एंजेलिक कर्बर से और अमेरिकी ओपन के फाइनल में नाओमी ओसाका से हार गयी थीं।हालेप ने पहला और दूसरा सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम किया।
हालेप ने सात बार की चैम्पियन सेरेना के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाया। उसने सेरेना के पहले दो र्सिवस गेम ब्रेक करके 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस समय तक हालेप ने छह विनर जमा लिये थे और एक भी सहज गलती नहीं की थी जबकि सेरेना एक भी विनर नहीं जमा सकी और नौ सहज गलतियां कर बैठीं।
रोमानिया की सिमोना हालेप ने 6-2, 6-2 के सेट में सेरेना विलियम्स को हरा दिया है। कमाल का प्रदर्शन। विंबलडन की ग्रेडस्लैम पर सिमोना ने जमाया कब्जा।
सिमोना कमाल की लय में दिख रही है और 6-2 से सेरेना से आगे चल रही हैं। अब इस सेट में सेरेना की वापसी कर पानी मुश्किल सा दिख रहा है।
27 साल की सिमोना ने क्या गजब की शुरुआत की है और 5 अंकों के साथ खेल रही हैं जबकि सेरेने अभी सिर्फ एक ही अंक अर्जित कर सकी हैं। कमाल का प्रदर्शन सिमोना द्वारा।
13वें मिनट में सेरेना ने अपना खाता खोला है और सिमोना अभी भी 3 अंको की बढ़ बनाए हुए हैं। कमाल का मुकाबला चल रहा है।
11वें मिनट में सिमोना ने 4 अंको की बढ़त बना ली है। सेरेना अभी अपने अंको का खाता भी नहीं खोल सकी हैं। कमाल लय में सिमोना हालेप।
अभी सिमोना हालेप तीन अंको के साथ आगे चल रही हैं। सेरेना विलियम्स अपनी लय की तलाश करती दिख रही हैं। रोमांचक होगा मुकाबला।
रोमानिया की सिमोना हालेप को एक अंक मिल गया है। दोनों ही खिलाड़ियों में एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
सेरेना और सिमोना के बीच पहले सेट का खेल शुरू हो गया है। दोनों एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं।
इस फाइनल मैच के लिए अब सेरेना विलियम्स और हालेप मैदान में आ गई हैं। थोड़ी देर में दोनों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
सेरेना विलियम्स और हालेप के बीच ग्रेंड स्लैम के खिताब के लिए टक्कर बस थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रही है। ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।