शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम का सहयोग करते हैं। शाकिब अल हसन पर अभी बांग्लादेश में हत्या का मुकदमा चल रहा है और इस स्थिति में क्या वो भारत दौरे पर आएंगे ये बड़ा सवाल है।
सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि शाकिब भारत में टेस्ट सीरीज और फिर टी20 सीरीज में खेलने के लिए आएंगे या नहीं। वैसे बांग्लादेश की टीम ने 9 सितंबर से भारत के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन शाकिब इसका हिस्सा नहीं है। इन सारी बातों के बीच बीसीबी के निदेशक नजमुल आबेदीन ने साफ कर दिया है कि शाकिब भारत दौरे पर आएंगे और क्रिकेट सीरीज में हिस्सा भी लेंगे।
इंग्लैंड से सीधे भारत पहुंचेंगे शाकिब अल हसन
नजमुल आबेदीन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि शाकिब अल हसन इंग्लैंड से सीधे भारत पहुंचेंगे और फिर बांग्लादेश की टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है। बीसीबी के निदेशक का कहना है कि भारतीय टीम बांग्लादेश के मुकाबले काफी मजबूत है, लेकिन हमने अभी पाकिस्तान को हराया है और टीम के हौसले बुलंद हैं और हमें इस जज्बे को कायम रखते हुए भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने की जरूरत है। बांग्लादेश की टीम अगर दवाब झेलने में सफल रहती है तो भारतीय धरती पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। हमारे गेंदबाज में काफी ताकत है और हमें इसका सही इस्तेमाल करने की जरूरत है।
शाकिब का टेस्ट में भारत के खिलाफ प्रदर्शन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। टेस्ट की एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 62 रन देकर 5 विकेट रहा है जबकि एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 174 रन देकर 7 विकेट रहा है। भारत के खिलाफ उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 8 मैचों में 26.85 की औसत के साथ 376 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में भारत के खिलाफ शाकिब का बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है।