29 अक्टूबर 1877 को यॉर्कशायर में जन्मे विलफ्रेड रोड्स गजब के ऑलराउंडर थे। करियर में इंग्लैंड, यॉर्कशायर, महराजा ऑफ पटियाला XI और यूरोपियन (इंडिया) की और से खेलने वाले राइट हैंड बैट्समैन रोड्स की ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि उनकी गेंदबाजी के भी उस दौर में फैंस कायल थे। हालांकि रोड्स ने ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले मगर बात अगर फर्स्ट क्लास मैचों की करें तो इस मामले में वह महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं।
रोड्स ने 1110 प्रथम श्रेणी मैचों की 1534 पारियों में 237 बार नाबाद रहते हुए 39969 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 267 (नाबाद) के सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के साथ 30.81 की औसत से 58 शतक और 198 अर्धशतक जड़े।

वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो इस क्रिकेटर ने 2.27 की इकॉनमी के साथ 4204 शिकार भी किए। रोड्स ने इस दौरान पारी में 287 बार 5 विकेट और मैच में 68 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए। इसके साथ ही विलफ्रेड रोड्स ने 58 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 2325 रन बनाने के साथ 127 शिकार किए। रोड्स ने 1899 से 1930 तक टेस्ट मैचों में 1 से लेकर 11 नंबर तक सभी पोजिशन पर बल्लेबाजी की है।
सचिन तेंदुलकर बना सके थे इतने रन : विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन से अगर रोड्स की तुलना की जाए तो सचिन ने 310 प्रथम श्रेणी मैचों की 490 परियों में महज 25,396 रन बनाए थे। इस मामले में रोड्स उनसे काफी आगे रहे लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि तेंदुलकर ने रोड्स की तुलना में 800 मैच कम खेले थे। हालांकि कुल मिलाकर इस लिस्ट में आज भी रोड्स का ही नाम सचिन से ऊपर है।
गौरतलब है कि 463 वनडे खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।