ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में एक हादसे के चलते विकेटकीपर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक लेहमैन का बल्ला सिर में लगने के बाद विकेटकीपर सेम हार्पर को अस्पताल ले जाया गया। एडिलेड ओवल में मुकाबले के दौरान पहले सत्र के आखिरी मिनटों के दौरान यह वाकया हुआ। बल्लेबाज ने लेग साइड में शॉट खेलना चाहा और इसी दौरान उनका बल्ला तेजी से पीछे की ओर गया। हार्पर स्टंप्स के करीब ही खड़े थे और बल्ला सीधे उनके सिर से टकराया। चोट लगते ही वे मैदान पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां रातभर रहने के बाद सुबह छुट्टी दे दी गई। अच्छी बात रही कि चोट के चलते सिर में ना तो अंदरुनी ब्लीडिंग हुई और ना किसी तरह का फ्रेक्चर।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में बल्ले से किसी विकेटकीपर के चोटिल होने का यह दूसरा मामला है। पिछले महीने ही बिग बैश लीग के दौरान ब्रेड हॉज का बैट विकेटकीपर पीटर नेविल के मुंह पर जाकर लगा था। इसके चलते उनके जबड़े में फ्रेक्चर हो गया था। दरअसल हुआ यूं था कि बैट हॉज के हाथ से छूट गया था और दूर खड़े नेविल के जाकर लगा था। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Bushrangers wicketkeeper Sam Harper taken to hospital after copping a blow to the head behind the stumps. #7News https://t.co/qOSCqzbuE2
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) February 11, 2017

