वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 400 का रिकॉर्ड सुरक्षित है। उनका यह रिकॉर्ड सोमवार (7 जुलाई) को खतरे में थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने गजब बल्लेबाजी करते हुए 334 गेंद पर 367 रन ठोक दिए। ऐसा लग रहा था कि दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद वह क्रीज पर उतरेंगे और लारा का रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी उपलब्धि की परवाह नहीं की।
टेस्ट मैच में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने मुल्डर ने पारी घोषित करने का हैरानी भरा फैसला ले लिया। हैरानी भरा फैसला इसलिए क्योंकि अभी टेस्ट मैच में 4 सत्र ही बीते हैं। साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 626 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। उनके नाम विदेश में टेस्ट मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड हो गया। इससे पहले हनीफ मोहम्मद के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने बारबाडोस में 1958 में 337 रन की पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर
वियान मुल्डर के नाम साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर का भी रिकॉर्ड हो गया। ग्रीम स्मिथ ने 2003 में एजबेस्टन में 277 और 85 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कुल 362 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी के बारे में बात करें तो डेविड बेडिंगहम ने 82, लुहान डी प्रीटोरियस ने 78, काइल वेरिन ने 42, डेवाल्ड ब्रेविस ने 30, टेनी डी जोरजी ने 10 और लेसेगो सेनोक्वाने ने 3 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के गेंदबाज
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को खूब मार पड़ी। ब्लेसिंग मुजरबानी ने 26 ओवर में 133 रन दिए कोई विकेट नहीं मिला। तनका छिवांगा ने 24 ओवर में 112 रन देकर 2 विकेट लिए। कुंदई मतिगिमु ने 21.3 ओवर में 124 रन देकर 2 विकेट लिए। वेलिंगटन मस्कादजा ने 33 ओवर में 184 रन देकर 1 विकेट लिए। डियोन मायर्स 2.3 ओवर में 14 रन दिए। वेस्ली मधेवेरे ने 7 ओवर में 47 रन दिए।