टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा लीग मैच दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। पापुआ न्यू गिनी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलती हुई नजर आएगी और इस टीम ने क्वालिफाइंग मुकाबलों के जरिए टॉप 20 टीमों में जगह बनाई थी।
पापुआ न्यू गिनी किस तरह से मजबूत वेस्टइंडीज का सामना करेगी इस पर सबकी निगाहें होंगी, लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का दो रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है। गेल के इन दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ने के करीब इस टीम के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन हैं।
पूरन बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी20आई में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 79 मैचों में 1899 रन बनाए थे। वहीं निकोलस पूरन ने अब तक 88 मैचों में 1848 रन बनाए थे। पूरन अगर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 52 रन बना लेते हैं तो वो टी20आई में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
T20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल- 79 मैच- 1899 रन
निकोलस पूरन- 88 मैच- 1848 रन
मार्लन सैमुअल्स- 67 मैच- 1611 रन
किरोन पोलार्ड- 101 मैच- 1569 रन
लेंडल सिमंस- 68 मैच- 1527 रन
9 छक्के लगाते ही गिल से आगे निकल जाएंगे पूरन
टी20आई में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 79 मैचों में 124 छक्के लगाए थे। वहीं पूरन ने अब तक 88 मैचों में 116 सिक्स जड़े हैं और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अगर वो 9 छक्के लगा देते हैं तो वो गेल से आगे निकल जाएंगे। वहीं टी20आई में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के लिए लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर इविन लुईस हैं जिन्होंने 53 मैचों में 111 छक्के जड़े थे।
