West Indies vs Australia 1st T20I Match: ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की सीरीज के पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। जमैका के किंग्सटन स्थित सबीना पार्क में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कम से कम 210 रन से ऊपर का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन आखिरी 16 गेंदों में जो हुआ, उसने पूरे मैच की दिशा ही बदल दी।

वेस्टइंडीज ने अंतिम 16 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाए, 4 विकेट गंवाए

वेस्टइंडीज की टीम ने इन 16 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए, जिससे उनका स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन पर ही रुक गया। वेस्टइंडीज ने आखिरी 9 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। खेल के किसी भी प्रारूप में यह एक अपराध है। जब आप ऑस्ट्रेलिया को एक इंच भी मौका देते हैं, तो वह आपको 10 में से 9 बार इसकी कीमत चुकाने पर मजबूर कर देती है।

ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस ने 4 गेंद में झटके 3 विकेट

यह तब हुआ जब वेस्टइंडीज 17.2 ओवर में 182/4 के मजबूत स्कोर पर खड़ी थी। आखिरी 16 गेंद में वह पूरी तरह लड़खड़ा गई। गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने अंतिम ओवर में 4 गेंद के भीतर 3 विकेट (आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर) चटका दिए।

धमाकेदार रही थी वेस्टइंडीज की शुरुआत

इससे पहले वेस्टइंडीज ने धमाकेदार शुरुआत की थी। रोस्टन चेस ने 32 गेंद में 60 रन की तूफानी पारी खेली और शाई होप (55 रन) के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की। हालांकि, 13वें ओवर में रोस्टन चेस के आउट होने के बाद टीम की गति थोड़ी धीमी हुई और अंतिम ओवरों में वह पूरी तरह बिखर गई।

मिचेल ओवेन ने डेब्यू मैच में ठोका पचासा, विकेट भी झटका

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल ओवेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में कमाल कर दिया। उन्होंने अर्धशतक जड़ा और एक विकेट भी लिया। मिचेल ओवेन ने कैमरन ग्रीन (51 रन, 26 गेंद) के साथ केवल 40 गेंद में 80 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 3 विकेट से मैच जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

अब जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 टी20 की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है, वेस्टइंडीज को अगले मैच में जोरदार वापसी करनी होगी। खासकर तब जब यह श्रृंखला आंद्रे रसेल जैसे तूफानी बल्लेबाज के करियर का संभवतः अंतिम घरेलू T20 टूर्नामेंट है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम उन्हें शानदार विदाई देना चाहेगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को (भारत में बुधवार तड़के) इसी मैदान पर होगा।

पोंटिंग और वॉर्नर की फेहरिस्त में शामिल हुए ओवेन

मिचेल ओवेन ने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाकर खुद को डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग की फेहरिस्त में शामिल कर लिया। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो जीत हासिल कर खुशी हुई और टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगा। डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों के साथ नाम जुड़ना गर्व की बात है।’