वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 इंटरनेशनल में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। उसने 17 जुलाई की सुबह सेंट लूसिया के ग्रास आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मेहमान टीम को 16 रन से हराया। इस तरह उसने 5 मैच की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की। सीरीज का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच 20 से 24 जुलाई के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है।
वेस्टइंडीज की इस जीत में इविन लेविस, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शेल्डन कॉट्रेल ने अहम भूमिकाएं निभाईं। इविन लेविस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की ओर से इविन लेविस ने 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 34 गेंद में 79 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। क्रिस गेल ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 7 गेंद में 21 रन ठोके। उनके अलावा कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 18 गेंद में 31 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रयू टॉय ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए। एडम जम्पा ने 30 और मिशेल मार्श ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मिशेल स्वेपसन भी एक विकेट लेने में सफल रहे।
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब हुई। उसने 9 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। जोश फिलिप 4 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान एरोन फिंच और मिशेल मार्श ने स्कोर को 46 तक पहुंचाया।
हालांकि, चौथे टी20 के हीरो मिशेल मार्श इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 15 गेंद में 30 रन बना पवेलियन लौट गए। उनकी जगह आए एलेक्स कैरी भी 9 रन ही बना पाए। मोइसिस हेनिरक्स (21 रन, 14 गेंद, 3 चौके) , विकेटकीपर मैथ्यू वेड (26 रन, 18 गेंद, 3 चौके, एक छक्का), एंड्रयू टॉय (15 रन, 8 गेंद, एक चौका, एक छक्का), मिशेल स्वेपसन (14 रन, 12 गेंद, एक छक्का) और जोश हेजलवुड (13 रन, 5 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने टीम को जिताने का काफी प्रयास किया, लेकिन लक्ष्य बहुत ज्यादा होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए।
वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी में असफल रहे आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा। उन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शेल्डन कॉट्रेल ने भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। हेडन वाल्श भी एक विकेट लेने में सफल रहे। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।