टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास ले लिया और इसके बाद भारतीय टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बना दिया गया। पहले माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे साथ ही रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने लंबे वक्त तक भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी की थी। अब सूर्यकुमार यादव को भारत के टी20 टीम का कप्तान क्यों बनाया गया उसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया।
सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया गया टी20 टीम का कप्तान
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच आर श्रीधर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव टी20आई के अधिकांश मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं और उनके कार्यभार को मैनेज करना आसान होगा। श्रीधर ने एचटी से बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए हर मैच में मैदान पर मौजूद रहते हैं और उन्हें कार्यभार की निगरानी की चिंता नहीं रहती है। सूर्यकुमार की इन्हीं बातों की वजह से वो कप्तानी के लिए पहली पसंद के रूप में सामने आए।
श्रीधर ने बताया कि कैसे सूर्यकुमार यादव ने पहले भी भारत को टी20 इंटरनेशनल मैचों में सफल रिजल्ट दिलाए हैं। उन्होंने कहा कि रोहित और हार्दिक के नहीं होने पर भी सूर्या ने भारत के लिए कुछ सीरीज में कप्तानी थी थी और उन्होंने जिस तरह से परिणाम दिए उसके बाद बीसीसीआई को उन पर भरोसा हो गया कि वो बेहतरीन काम कर सकते हैं। वो उप-कप्तान भी रह चुके हैं और इससे पहले केकेआर में भी थे जब गौतम गंभीर कप्तान थे। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान अपनी नेतृत्व क्षमता का भी प्रदर्शन किया है। इसके अलावा सूर्या का अन्य खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छा तालमेल है साथ ही वो जिस तरह से उन्हें समझते हैं उससे भी फर्क पड़ता है।
कप्तानी कौशल के अलावा श्रीधर ने टी20आई में सूर्यकुमार यादव के व्यक्तिगत क्षमता के बारे में भी बात की और कहा कि वो दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं और ये बात भी उनके पक्ष में रही। आत्मविश्वास, मैदान पर और मैदान के बाहर टीम का नेतृत्व करने की क्षमता, सभी मैचों के लिए उपलब्धता, उनकी बल्लेबाजी स्किल ये सभी वो कारण रहे जिसकी वजह से उन्होंने बाजी मार ली और कप्तान बने।