रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए अलग रणनीति बनाई थी। आरसीबी ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए और अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। उन प्रमुख खिलाड़ियों में से एक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी थे जो इस टीम के साथ लंबे वक्त से जुड़े हुए थे। सिराज के अलावा आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स को भी रिटेन नहीं किया था। डुप्लेसिस शायद अपने उम्र की वजह से रिटेन नहीं किए गए थे, लेकिन विल जैक्स को इस फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद भी रिटेन करने की जहमत नहीं उठाई थी।

आरसीबी ने सिराज को लेकर बताई अपनी मजबूरी

आरसीबी ने अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को जरूर रिटेन नहीं किया था, लेकिन इस टीम ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल जरूर की जो मैदान पर अपना प्रभाव छोड़ने की क्षमता रखते हैं जिनमें से एक भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी थे। भुवी अब आरसीबी का हिस्सा हैं और उनका अनुभव इस टीम के लिए अगले सीजन में अहम साबित हो सकता है। वैसे इस नीलामी से पहले माना जा रहा था कि आरसीबी जरूर सिराज को रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था और ये काफी चौंकाने वाला था। माना ये भी जा रहा था कि शायद ये टीम सिराज को वापस ले आएगी, लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने उनके लिए आरटीएम का उपयोग नहीं किया था।

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात की और सिराज को नहीं चुनने के पीछे का कारण बताया। उनके मुताबिक आरसीबी भुवनेश्वर कुमार को टीम में रखना चाहती थी और वह नीलामी में देर से आए जिसके कारण उन्हें सिराज को नहीं चुनना पड़ा। बोबट ने कहा कि भुवी (भुवनेश्वर कुमार) हमारी सूची में काफी ऊपर थे और हम उसे पाने का मौका देना चाहते थे। दुर्भाग्य से नीलामी जिस तरह से होती है और भुवी के काफी देर से आने के कारण, यह पोकर के खेल की तरह है, आपको धैर्य बनाए रखना होता है और देखना होता है कि आप किसी खिलाड़ी का इंतजार कर सकते हैं या नहीं, और कभी-कभी आप ऐसा करते हैं और कभी-कभी नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारी प्राथमिकताओं, नीलामी क्रम और खर्च करने के तरीके के कारण सिराज को पाना हमारे लिए संभव नहीं हो पाया। मोहम्मद सिराज को आखिरकार गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने आरसीबी के लिए 7 साल तक खेला और खुद को उनके प्रमुख गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया था। इस बीच आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में साइन किया। सिराज ने 93 मैचों में 30.34 की औसत से 93 विकेट लिए। वह नई गेंद से पहले से ही घातक है लेकिन उसने डेथ ओवरों में पुरानी गेंद से उपयोगी होने के लिए और भी कौशल विकसित किए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया और भारत में 5 साल के बाद किसी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।