आईपीएल 2024 में वैसे तो एक से बढ़कर एक बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन केकेआर के स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन ने जिस तरह का खौफ गेंदबाजों में बना रखा है वो इस सीजन में कोई नहीं कर पाया है। इस सीजन में नरेन का रूप पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है और वो अपनी टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि नरेन ने पहले केकेआर के लिए ओपनिंग नहीं की थी, लेकिन इस बार उनका ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है।

नरेन ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं और ये टीम इस सीजन में लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है इसमें उनकी भी भूमिका काफी अहम रही है। सुनील नरेन मैदान पर काफी चुप-चुप रहते हैं और उन्हें कभी-कभार ही आप मुस्कुराते हुए देख सकते हैं। आखिर वो मैदान पर बेहद कम क्यों मुस्कुराते या हंसते हैं इसके बारे में उनके साथी खिलाड़ी ने बताया।

सुनील नरेन हैं स्तरीय खिलाड़ी

आईपीएल 2024 में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ने वाले नरेन का व्यक्तित्व कैसा है इसके बारे में उनसे साथी खिलाड़ियों ने बताया। केकेआर ने एक वीडियो जारी किया जिसमें नरेन के साथ पारी की शुरुआत करने वाले फिल साल्ट के अलावा आंद्रे रसेल और अंगकृष रघुवंशी नजर आ रहे हैं। फिल साल्ट ने नरेन की तारीफ करते हुए वीडियो में कहा कि वह एक स्तरीय खिलाड़ी हैं और काफी शांत रहते हैं। उन्हें क्रिकेट पसंद है और वो एक में ही दो खिलाड़ियों की तरह से हैं।

500 मैच खेलने के बाद मुस्कुराहट जल्दी नहीं आती

आंद्रे रसेल से जब पूछा गया कि खेल के दौरान उनके चेहरे पर किसी भी तरह का कोई भाव नहीं होता है तो इसका जवाब आंद्रे रसेल ने दिया। आंद्रे रसेल ने कहा कि उन्होंने 500 मैच खेले हैं और जब आप इतने सारे मैच खेलते हैं तो आप जल्दी उत्साहित नहीं होते हैं। वहीं नरेन के साथी खिलाड़ी अंगकृष ने कहा कि वो ड्रेसिंग रूप में वो खूब हंसते हैं। उन्होंने कहा कि डगआउट में होते हैं तो खूब हंसते हैं साथ ही काफी मजाक भी करते हैं। मुझे लगता है कि वो सिर्फ मैदान पर ही सीरियस रहते हैं, लेकिन वो टीम के दिग्गज खिलाड़ीहैं जो बल्लेबाजी करते हैं साथ ही गेंदबाजी भी करते हैं।