साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में तीसरे टी20 के दौरान रविवार (14 दिसंबर) को भारतीय टीम बगैर जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के उतरी। बुमराह के सीरीज से बाहर होने का खतरा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों के न खेलने पर अपडेट दिया है। बोर्ड के अनुसार बुमराह निजी कारणों से घर गए हुए हैं। वहीं अक्षर पटेल बीमार हैं। बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में हर्षित राणा को मौका मिला। वहीं अक्षर की जगह कुलदीप यादव की वापसी हुई।

जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के न खेलने पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने कहा, “अक्षर पटेल बीमारी की वजह से तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से घर लौट गए हैं और मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बाकी मैचों के लिए उनके टीम में शामिल होने के बारे में अपडेट आगे दिया जाएगा।”

भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका ने किए प्लेइंग 11 में 3 बदलाव

साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे और लुथो सिम्पाला की जगह कॉर्बिन बॉश, एनरिख नॉर्खिया और ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिला। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। कटक में पहला मैच भारतीय टीम जीती थी। न्यू चंडीगढ़ में दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के नाम हुआ था।

वैभव का फ्लॉप शो, एरोन जॉर्ज का अर्धशतक; भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 241 का टारगेट

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।