वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज अजीबो गरीब तरीके से आउट हुए। मैथ्यूज क्रीज पर आए और टाइम आउट होकर पवेलियन लौट गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसे कोई आउट हुआ है। हर कोई हैरान था कि आखिर हुआ क्या? सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज मैदान पर आए। उनके हेलमेट को लेकर दिक्कत थी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर हेलमेट दिखाया। इतने में बांग्लादेश ने अपील कर दी।

एंजलो मैथ्यूज ने इसके बाद फील्ड अंपायर्स से लंबे समय तक बात की। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से बात की और सारा मामला समझाया, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस नहीं ली और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मैथ्यूज इससे काफी नाखुश थे। उन्होंने श्रीलंका के डगआउट के पास पहुंचने पर हेलमेट फेंक दिया। वह पवेलियन लौटते वक्त बांग्लदेश और श्रीलंका के सपोर्ट स्टाफ से भी गुस्से में बात करते हुए दिखे।

क्या है टाइम आउट को लेकर नियम

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्लेइंग कंडिशन के अनुसार विकेट गिरने या बैट्समैन के रिटायर होने पर अगले बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है बल्लेबाज को टाइम आउट दिया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कोई खिलाड़ी टाइम आउट हुआ।

बांग्लादेश अपील वापस ले लेता तो बच जाते मैथ्यूज

आईसीसी का लॉ 40.1 टाइम आउट से जुड़ा है। वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में इसे लेकर 3 मिनट का नियम है, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में इसे 2 मिनट ही रखा गया है। यह बात ध्यान हो कि अगर अपील वापस ले लेता तो मैथ्यूज को आउट नहीं दिया जाता, लेकिन बांग्लादेश ने ऐसा नहीं किया। अपील न होती या इसे वापस ले लिया जाता तो वह बच सकते थे। वैसे समरविक्रमा और मैथ्यूज के आउट होने में 5 मिनट का समय लगा। समरविक्रमा भारतीय समयानुसार शाम 3.49 बजे आउट हुए। मैथ्यूज 3.54 पर आउट हुए।