भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल क्रिकेट के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी डेटिंग लाइफ भी अकसर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उनका नाम एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ जुड़ा था। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात में सच्चाई नहीं है। शुभमन गिल एक्ट्रेस अवनीत को डेट नहीं कर रहे हैं, तो आखिर क्या वजह है कि अवनीत शुभमन गिल के मैच के अलावा उनकी बर्थडे पार्टी में भी नजर आती हैं।
कौन हैं अवनीत कौर जिनके शुभमन गिल से डबल हैं फॉलोअर्स
अवनीत कौर बचपन से टीवी सीरियल में काम करती आ रही हैं। अवनीत कौर सबसे युवा इंफ्लूएंसर्स में शामिल हैं। अवनीत कौर पहली बार 2010 में ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में दिखाई दीं। बाद में उन्होंने ‘डांस के सुपरस्टार्स’ में भाग लिया, और 2012 में लाइफ ओके के शो, ‘मेरी मां’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। टीवी पर वह ‘झलक दिखला जा’ (2012), ‘सावित्री एक प्रेम कहानी’ (2013), ‘एक मुट्ठी आसमान’ में दिखाई दे चुकी हैं। 2014 में कौर ने YRF की ‘मर्दानी’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। अवनीत सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 31.7 मीलियन फॉलोअर हैं। वहीं शुभमन गिल के इसके मुकाबले आधे ही फोलोअर्स हैं। गिल के इंस्टाग्राम पर केवल 15.5 मीलियर फॉलोअर हैं।
शुभमन गिल के करीबी दोस्त हैं राघव शर्मा
शुभमन गिल और अवनीत कौर के बीच की कड़ी हैं प्रोड्यूसर राघव शर्मा। राघव शर्मा शुभमन गिल के करीबी दोस्त हैं। दोनों कई बार साथ नजर आए हैं। चाहे शुभमन गिल का जन्मदिन हो या फिर राघव शर्मा का, दोनों साथ दिखाई देते हैं। शुभमन गिल के वैकेशन पर भी राघव साथ रहते हैं। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट से भी उनके करीब होने के सबूत मिलते हैं।
यह है शुभमन-अवनीत कौर के साथ नजर आने की वजह
यही राघव शर्मा शुभमन गिल और अवनीत कौर के साथ दिखने की वजह है। मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले तीन-चार साल से यह दावा किया जा रहा है कि अवनीत कौर और राघव शर्मा डेट कर रहे हैं। अवनीत की कई म्यूजिक वीडियो के प्रोड्यूसर राघव शर्मा ही हैं। वह हर वैकेशन पर साथ नजर आते हैं। राघव शुभमन गिल के भी करीबी हैं, यही कारण है कि अवनीत अकसर गिल के साथ नजर आती हैं।