2024 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के बाद रिले नॉर्टन ने अब इटली में 2025 वर्ल्ड रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप के फाइनल में अपने देश की अंडर-20 रग्बी टीम को पहुंचा दिया। वह इस टीम के कप्तान भी हैं। नॉर्टन की उम्र महज 19 साल है।

2024 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में नॉर्टन ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने 18.36 के औसत से 11 विकेट लिए और 50 के औसत से रन बनाए। तीन पारियों में केवल एक बार आउट हुए और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की।

पिता के नक्शेकदम पर चले रिले नॉर्टन

अपने शानदार क्रिकेट करियर के बावजूद रिले नॉर्टन ने हाल ही में रग्बी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है। इसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। वह अपने पिता क्रिस नॉर्टन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। क्रिस 1991 से 2003 तक मैटीज रग्बी के लिए खेले थे। रिले इसी साल स्टेलनबोश विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल करते हुए मैटीज रग्बी से जुड़े।

रिले नॉर्टन का बेहतरीन प्रदर्शन

2025 वर्ल्ड रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप में रिले नॉर्टन की नेतृत्व क्षमता देखने को मिली है। जूनियर स्प्रिंगबॉक्स के कप्तान के रूप में नॉर्टन ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया (73-17), गत विजेता इंग्लैंड (32-22), और स्कॉटलैंड (73-14) के खिलाफ जीत हासिल की है। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को 48-24 से हराकर 20 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई।

रूडी वैन वुरेन भी खेल चुके हैं क्रिकेट और रग्बी

रिले नॉर्टन का नाम दो खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों की एक दुर्लभ लिस्ट में जुड़ गया है। इसमें नामीबिया के रूडी वैन वुरेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने सीनियर लेवल पर क्रिकेट और रग्बी दोनों विश्व कप खेले हैं। रूडी वान वुरेन ने 1999 में रग्बी और 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले थे।