भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत कर रहे हैं और वो जल्दी से जल्दी टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। भारत अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है और इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए जाना है। शमी चाहते हैं कि वो अपनी फिटनेस साबित करके इस दौरे का हिस्सा बनें, लेकिन अगर शमी अपनी फिटनेस की वजह से इस दौरे पर नहीं जा पाते हैं तो टीम इंडिया को किसे उनकी जगह मौका देना चाहिए इसके बारे में पूर्व कंगारू स्पीड स्टार ब्रेट ली ने बताया।

शमी फिट नहीं हों तो मयंक यादव को मौका देना रहेगा अच्छा

ब्रेट ली ने फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि जब कोई गेंदबाज 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है तो बल्लेबाज सहज रहते हैं, लेकिन जब आप 150 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं तो कोई भी बल्लेबाज उसका सामना नहीं करना चाहता है। ली ने मयंक यादव के बारे में कहा कि मुझे वो कंप्लीट पैकेज लगते हैं और अगर शमी किसी वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाते हैं तो मयंक यादव को मौका देना चाहिए। मुझे लगता है कि अपनी स्पीड की वजह से वो ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

ब्रेट ली ने कहा कि मुझे आईपीएल में काम करने का मौका मिलता है तो मैं कई युवा भारतीय क्रिकेटरों को देखता हूं। आईपीएल में मैंने मयंक यादव को देखा जिन्होंने अपने पहले ही मैच में 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इस दौरान उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे इस बात की चिंता नहीं करते कि किसी ने कितना क्रिकेट खेला है या नहीं, अगर वह खेलने के लिए तैयार है, तो उसे टीम में शामिल कर लेते हैं। मुझे वास्तव में यह सिद्धांत पसंद है।