इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में एक समय आरसीबी ने 12.3 ओवर में सिर्फ 87 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली। कार्तिक और शाहबाज ने छठे विकेट के लिए 32 गेंद में 67 रन की साझेदारी की। कार्तिक ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया।

शाहबाज अहमद 26 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए। मैच के बाद आईपीएल टीवी पर हर्षल पटेल ने उनका इंटरव्यू लिया। हर्षल पटेल ने शाहबाज से कहा, ‘पिछले मैच में आपने ट्रेलर दिखाया था। इस मैच में आपने थोड़ी लंबी पिक्चर दिखाई है। अब पूरी पिक्चर कब दिखाओगे? इस पर शाहबाज अहमद ने हंसते हुए कहा, जी बिल्कुल उसी के लिए प्रैक्टिस करते हैं और जितनी पिक्चर बाद के लिए बाकी रहे उतना ही मेरे लिए और हमारी टीम के लिए भी अच्छा है।’

शाहबाज ने आगे कहा, ‘इस तरह की कठिन परिस्थितियों में मैच जीतकर अच्छा लगा। बहुत अच्छा लग रहा है।’ हर्षल पटेल ने फिर पूछा, ‘जब आप बैटिंग करने गए थे तो गेम थोड़ा फंसा हुआ था। तब क्या सोचकर मैदान पर गए थे। आपके और दिनेश कार्तिक के बीच क्या बातचीत हुई थी?’

इस पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने कहा, ‘यही विचार था कि स्पिनर्स का जो बॉल आ रहा है, वह हल्का ग्रिप कर रहा था। यही था कि कुछ भी कोशिश करके स्पिनर्स को विकेट नहीं देना है।’ बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में शाहबाज अहमद को 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था।

शाहबाज ने बताया, ‘हमारी रणनीति थी कि हमें पेसर्स को थोड़ा अटैक कर सकते हैं, क्योंकि दूसरे हाफ में जब ओस गिरी तो गेंद बैट पर आ रही थी। तो यही था कि जैसा डीके भाई ने एकदम से जो मूमेंटम बदल दिया तो उनके साथ खेलना फिर आसान हो गया। जैसा-जैसा मैं खेलता रहा मेरे लिए खेल उतना ही आसान होते चला गया।’