क्रिकेट मैदान पर आपने कई चौंका देने वाली घटनाओं के बारे में सुना होगा मगर क्या आपको पता है कि एक बार मैच के दौरान खिलाड़ी को बीच मैच में ही अपने बाल काटने पड़ गए थे। जी हां, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के महानत बल्लेबाज सुनील गावस्कर थे। ये मैच सन 1974 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था।
मैदान पर सुनील गावस्कर बल्लेबाजी करते हुए लगातार परेशानी में दिख रहे थे बाल उनकी आंखों पर आ रहे थे। आखिरकार वो अंपायर डिकी बर्ड के पास गए और बताया कि उनके बाल आंखों के आगे आ रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। अंपायर ने गावस्कर की परेशानी को समझते हुए तुरंत समाधान भी निकाल लिया और अपनी कैंची से गावस्कर के बाल काट दिए।
बता दें कि 10 जुलाई 1949 को जन्में सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 16 बार नाबाद रहते हुए 34 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से 10122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नाबाद 236 रन की भी पारी खेली थी। वहीं बात अगर वनडे की करें तो इस खिलाड़ी ने 108 मैचों में 62.26 की स्ट्राइक के साथ 3092 रन बनाए। गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरस्कार, 1980 में विस्डन और उसी वर्ष पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।
गावस्कर (अपने समय काल में) ने विश्व क्रिकेट में 3 बार, एक वर्ष में एक हज़ार रन, सर्वाधिक शतक (34), सर्वाधिक रन (नौ हजार से अधिक), सर्वाधिक शतकीय भागेदारियाँ एवं प्रथम श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे हैं।