ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में 4-1 से मात देने के बाद इंडियन टीम रैकिंग में नंबर वन बन गई थी। लेकिन टी20 में तीन मैचों की सीरिज बारिश की वजह से एक-एक से बराबर रही। वनडे में धमाकेदार परफोर्मेंस से इस समय इंडियन टीम सुर्खियों में है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा जा रहा है। वही मैच जीतने के बाद विराट कोहली भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। साथ ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से रिलेशन के चलते भी विराट चर्चा में रहते हैं। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि विराट के अलावा एक और खिलाड़ी ऐसा है जो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की खूबसूरत खिलाड़ी सारा टेलर की वजह से काफी सुर्खियों में था। यहां तक कि सारा ने उस खिलाड़ी को पूल पर अकेले मिलना का भी न्योता दिया था। आइए बताते हैं वो रोचक किस्सा।
ये वाकया साल 2014 का है जब अपनी खूबसूरती की वजह से फेमस हुई इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सारा टेलर इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पर फिदा हो गई थीं।
वो खिलाड़ी और कोई नहीं टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा थे। जी हां, इंडियन टीम के सबसे शर्मिले खिलाड़ी माने जाने वाले रविंद्र जडेजा उस वक्त सारा की वजह से शर्म से लाल गए थे। क्योंकि सारा ने किया ही कुछ ऐसा था।
@imjadeja tomorrow night. U?
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja 10am pool
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की विकेटकीपर सारा टेलर ने उस वक्त सबके सामने जडेजा से फ्लर्ट करना शुरु कर दिया था। पहले सारा ने पूछा कि तुम कल रात को क्या कर रहे हो और बाद में सुबह 10 बजे पूल पर मिलने का न्योता दे डाला। वो उनके साथ एक डेट पर जाना चाहती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा खुलकर तो सारा का रिप्लाई नहीं कर पाए लेकिन सभी ने उन्हें टीज करना शुरु कर दिया था।
अब महिला खिलाड़ी जडेजा के लिए कितनी सीरियस थी ये तो पता नहीं लेकिन इस वाकया की वजह से जडेजा सुर्खियों में आ गए थे। बता दें कि सारा ने करीब 12 ट्वीट कर जडेजा के लिए अपने प्यार का इजहार कर डाला था। फिर खुलेआम किए गए इन ट्वीट्स पर ही लोगों ने खूब ज्यादा मजा लूटा और रीट्वीट किया।

