क्रिकेट में कई बार ऐसा अजीबोगरीब घटना देखने को मिल जाती है। आईपीएल के दस सीजन में आपने कई खिलाड़ियों को टीमें बदलकर खेलते देखा होगा मगर वो खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा ये घोषणा टूर्नामेंट से पहले ही हो जाती है। ये तो हुई बात आईपीएल जैसे घरेलू लीग मुकाबलों की लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ऐसे भी मौके आए हैं जब भारतीय खिलाड़ी को मैच के दौरान विपक्षी टीम के लिए खेलना पड़ा। आज हम आपको एक ऐसे ही मैच की याद दिलाने जा रहे हैं, जब भारतीय टीम के क्रिकेटर ने विपक्षी टीम की जर्सी पहन कर उनके लिए फील्डिंग तक की थी।
जी हां, ये घटना 2015 में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज की है। इस सीरीज में भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की ए टीमें खेल रही थीं। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए। इनमें रीजा हैंड्रिक्स, जोंडो और शेजी शामिलि थे। साउथ अफ्रीका ने एक खिलाड़ी के स्थान पर वीडियो एनालिस्ट हेनरिक्स कोएटजेन को टीम में शामिल किया। अब उनके सामने दुविधा ये थी कि जो एक और खिलाड़ी कम पड़ रहा है उसके बदले किसे टीम में रखा जाए। साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने मैच में 108 रन बनाए मगर फील्डिंग के दौरान 31.2 ओवर में उन्हें भी मैदान छोड़ना पड़ा। अब ऐसे में लोगों ने मंदीप सिंह को फील्डिंग के लिए आते देखा वो भी साउथ अफ्रीकन जर्सी में। हालांकि भारत ने इस मैच को 8 विकेट रहते 37.4 ओवर में ही जीत लिया।
बता दें कि ऑलराउंडर मंदीप सिंह ने 3 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में एक अर्धशतक की बदौलत 87 रन बनाए हैं। इसके अलावा वो 113 आईपीएल मैचों में 120.96 की स्ट्राइक के साथ 2112 रन बना चुके हैं। इस दौरान मंदीप का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 (नाबाद) रहा। मंदीप इस फॉर्मेट में 13 विकेट भी झटक चुके हैं।

