Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में अंतिम सांस ली। उनका निधन सोमवार सुबह हुआ है। पोप के निधन में पूरी दुनिया के ईसाई समाज में शोक का माहौल है। उनको लेकर लोग पुरानी यादें शेयर कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड को पोप फ्रांसिस से माफी मांगनी पड़ी थी और यह मामला पिछले महीने का है।
दरअसल, पोप फ्रांसिस के ‘ऐश बुधवार’ को लेकर एक पोस्ट किया था जिसको लेकर ईसीबी ने पोप का मजाक उड़ाया था। इस पर हुए विवाद के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने माफी मांगी थी। ईसीबी ने अपना पोस्ट भी डिलीट कर लिया था।
IPL इतिहास में एक ही दिन ‘Ro-Ko’ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी दे दी मात
पोप फ्रांसिस ने किया था धार्मिक पोस्ट
पोप फ्रांसिस ने ऐश बुधवार को लेकर एक्स पर एक पोस्ट लिखा था, “ऐशेज हमें याद दिलाती है कि हम कौन हैं, जो हमारे लिए अच्छा है। यह हमें हमारी जगह पर रखती है, हमारी संकीर्णता के खुरदरे किनारों को चिकना करती है, हमें वास्तविकता में वापस लाती है, और हमें एक-दूसरे के प्रति अधिक विनम्र और खुला बनाती है। हममें से कोई भी भगवान नहीं है; हम सभी एक यात्रा पर हैं।”
क्या करते थे पोप फ्रांसिस के मम्मी-पापा?
इस पोस्ट के जवाब में एक्स पर एक पोस्ट में ईसीबी ने लिखा था, ” पोप को भी ऐशेज पसंद है।” ईसीबी के इस मजाकिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया क्योंकि फरवरी में ही यह खबर दी गई थी कि पोप फ्रांसिस काफी बीमार हैं और डबल निमोनिय समेत लंग्स में इनफेक्शन की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती है।
आयुष म्हात्रे ने डेब्यू पर काटा गदर: ककहरा सीखने की उम्र में थामा बल्ला
ईसीबी ने माफी मांग कर डिलीट किया था पोस्ट
विवाद खड़ा होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बोर्ड की तरफ से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “यह एक गलत पोस्ट थी और इसे तुरंत हटा दिया गया। हम किसी भी अपराध के लिए माफी मांगते हैं।”
क्या होता है ‘ऐश बुधवार’?
ऐश बुधवार की बात करें तो इसे ईसाई धर्म के लिए काफी खास माना जाता है, जो कि जो लेंट की 40 दिन की आध्यात्मिक सफर की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान प्रार्थना, उपवास और सेवा के माध्यम से लोग यीशू मसीह के बलिदान और पुनरुत्थान को याद करते हैं।