जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र का इस हफ्ते की शुरुआत में निधन हुआ तो न सिर्फ फिल्मी दुनिया से बल्कि देश के हर कोने से उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब पूर्व एथलीट और सांसद पीटी उषा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।

धर्मेंद्र ने ‘उड़न परी’ को 1986 में 50 हजार रुपये भेजे थे। तब पीटी उषा ने एशियन गेम्स में चार गोल्ड और एक सिल्वर अपने नाम किया था। सेबी के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के अनुसार 1986 के 50 हजार रुपये आज के समय में लगभग 4 लाख 26 हजार रुपये के करीब होते हैं। पीटी उषा ने यह भी बताया कि वह धर्मेंद्र से नहीं मिल पाईं और इसके लिए उन्होंने अफसोस जताया।

पीटी उषा ने क्या कहा

पीटी उषा ने एक्स पर लिखा, “1986 में, एशियन गेम्स में 4 गोल्ड और 1 सिल्वर जीतने के बाद धर्मेंद्र जी ने मुझे मेरी कामयाबी के लिए 50,000 रुपये की राशि इनाम के तौर पर भेजी। हम अपनी व्यस्तता की वजह से व्यक्तिगत तौर पर नहीं मिल पाए, लेकिन कभी-कभी प्यार और अपनापन 1000 मील दूर होने पर भी दिलों को जोड़े रखने के लिए काफी होता है।”


दो पत्नी, छह बच्चों और 13 पोते-पोतियों से भरा है धर्मेंद्र का परिवार, भाई-भतीजों का भी फिल्मों से नाता

89 साल की उम्र में निधन

हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय और मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को निधन हो गया। वह 89 साल के थे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का करियर छह दशकों से ज्यादा लंबा था। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जॉनर की 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी सबसे मशहूर फिल्मों में शोले (1975), यादों की बारात (1973), सत्यकाम (1969) और सीता और गीता (1972) शामिल हैं।