अर्जेंटीना की टीम गुरुवार रात क्रोएशिया से 0-3 से हार गया था जिससे उस पर विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अपनी टीम को जीतते देखने की आस में जश्न की तैयारियां करके मैच देखने बैठे अर्जेंटीना के फैन्स को इस हार से बड़ा झटका लगा है। क्रोएशिया से मिली हार के बाद फैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया और जश्न का शोरगुल मातमी सन्नाटे में बदल गया ।  बाईस बरस के जोकिन ने कहा ,‘‘ हम बहुत बुरी तरह से हारे। इस बार की हार शर्मनाक है। उन्होंने कहा ,‘‘ शर्म की बात यह है कि हम नाइजीरिया पर निर्भर हो गए हैं। लियोनेल मेस्सी से खफा मिगुल एंजेल ने कहा,‘ मेस्सी जो बार्सीलोना के लिए जीतता रहता है लेकिन हमें हार और गम के अलावा कुछ नहीं दिया।’’ अर्जेंटीना के झंडे के रंग चेहरे पर पुतवाकर मैच देखने बैठे युवा, बच्चे और बूढे हाथ से मुंह और आंसू छिपाते दिखे। वहीं कुछ फूट फूटकर रो भी दिए और एक दूसरे को गले लगाकर सांत्वना देने लगे। आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे अर्जेंटीना के लिये यह विश्व कप मुस्कुराने की कुछ वजहें ढूंढने का बहाना था लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी।

मैच के दौरान लियोनेल मेसी। (Photo Courtesy: FIFA)

मैच खत्म होने के बाद अर्जेंटीना के फैन्स इस हार को बर्दाशत नहीं कर पाए और उन्होंने स्टेडियम में ही क्रोएटिया के सपोर्टर पर लात-जूतों से हमला कर दिया। इस मैच को देखने 5000 क्रोएशिया के फैन्स पहुंचे तो वहीं अर्जेंटीना के फैन्स की संख्या इससे कहीं ज्यादा थी। अर्जेंटीना की टीम को सपोर्ट करने के लिए 10,500 लोग आए थे और हार के बाद वह जीत का जश्न मना रहे क्रोएशिया के फैन्स से भिड़ गए।

सोशल मीडिया पर लड़ाई का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं अर्जेंटीना के कोच जार्ज सैम्पाओली ने क्रोएशिया के हाथों 3-0 से हार के बाद विश्व से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। कोच ने कहा कि यह पूरी तरह से उनकी गलती है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सभी प्रशंसकों से माफी मांगता हूं , खास तौर पर उनसे जो अर्जेंटीना से यहां हमें जीतते देखने आये थे।