भारत के युवा बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। मेलबर्न में खेले गए इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में राहुल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। राहुल ने दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ चार रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद राहुल अपनी बल्लेबाजी से खुश नहीं थे और खराब प्रदर्शन की वजह से वह काफी दुखी थे। ऐसे में वह कमरे में अकेले बैठकर मैदान पर की गई गलतियों के बारे में सोच रहे थे। इसी दौरान उनके पास अनुष्का शर्मा आईं और राहुल को डिनर पर चलने के लिए कहा। राहुल ने एक टीवी शो के दौरान बताया कि वह जानती थी कि मैं अकेले रहूंगा तो और अधिक परेशान हो जाउंगा। उन्होंने मेरा ध्यान भटकाने के लिए मुझे डिनर पर ले जाना बेहतर समझा। अनुष्का के कहने पर हम डिनर करने बाहर गए, इस दौरान विराट कोहली ने भी मुझे समझाने का काम किया। डिनर पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कुछ ऐसी बातें बताई जिससे मेरा मनोबल काफी बढ़ गया। राहुल के मुताबिक अनुष्का ने उनके साथ अपने जीवन में घटी कुछ घटनाओं का जिक्र भी किया।

अनुष्का शर्मा ने बताया कि किस तरह उन्हें अपने करियर के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। राहुल ने बताया कि अनुष्का की बातें सुनकर उन्हें आगे बढ़कर कुछ बेहतर करने की हिम्मत मिली। उस रात हम तीनों ने एक साथ बिताई और आने वाले साल का जमकर स्वागत भी किया। बता दें कि राहुल और कोहली आईपीएल में कुछ सालों तक आरसीबी की टीम में थे। इस दौरान दोनों में काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई, इसके साथ ही दोनों एक-दूसरे की ताकत के साथ-साथ कमजोरियों को भी भली भांति समझते हैं।
इस साल आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। पंजाब की टीम ने राहुल पर नीलामी के दौरान 11 करोड़ रुपए खर्च किए और वह टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़े उतरे। राहुल ने इस सीजन उन्होंने 6 अर्धशतक बनाए। आईपीएल में राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।