Champions Trophy 2018 Hockey, India vs Australia: भारतीय हॉकी टीम को बुधवार को चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 3-2 से हार का सामन करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के लिए वरुण कुमार और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए, वहीं आस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प, टॉम क्रेग और ट्रैंट मिटन ने गोल किए। इस मैच में हार के कारण भारतीय टीम पूल सूची में दूसरे स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, उसके पास अब भी अपने बाकी बचे दो मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका है। मैच पर शुरुआत से दबदबा बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने छठे मिनट में लाचलान शार्प के फील्ड गोल के दम पर अपना खाता खोला। इसमें भारतीय टीम के डिफेंस में घुसते हुए ईडी ओकेनडेन ने बाईं ओर से गेंद लाचलान को पास की और उन्होंने सीधे गोल कर दिया।

इसके बाद, नौवें मिनट में भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इससे टीम को कोई मदद नहीं मिली। 11वें मिनट में एक बार फिर टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इसे टीम ने खाली नहीं जाने दिया। अनुभवी खिलाड़ी सरदार सिंह ने कॉर्नर से गेंद ड्रैग की और एस.वी सुनील ने अपने कब्जे में लेते हुए वरुण कुमार को पास की। वरुण ने इसे सीधे शॉट के साथ ऑस्ट्रेलिया के गोल पोस्ट पर पहुंचाकर भारतीय टीम का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 14वें मिनट में आस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका मिला, जिसमें वह असफल रही।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हालांकि, भारतीय टीम के खिलाड़ियों को संभलने का मौका नहीं दिया और भारतीय टीम के कप्तान और गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश दूसरी बारी में टॉम क्रेग के शॉट को संभाल नहीं पाए और आस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। दूसरे क्वार्टर में भारत को तीन बार पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल के मौक मिले और दोनों बार वह स्कोर बराबर करने में असफल रही।

India vs Australia Hockey Live Score, Champions Trophy Hockey 2018 LIVE: यहां देखें मैच का लाइव अपडेट्स

Mexico vs Sweden Live Score Streaming, FIFA Live : यहां देखें मैच का लाइव टेलिकास्ट