रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निलंबन के बाद से भाजपा सांसद और पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण हरकत में हैं। एक तरफ वह रेसलिंग से दूरी की बात कर रहे हैं दूसरी ओर लगातार पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। डब्ल्यूएफआई के निलंबन के बाद उन्होंने रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। अब खबर है कि वह सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर सवाल पर बृजभूषण ने फिर पुराना राग अलापा। उन्होंने कहा कि वह कुश्ती से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह से मिलने का कोई प्रोग्राम नहीं है। अगर वह मिलते भी हैं तो कुश्ती को लेकर कोई चर्चा नहीं करेंगे। नड्डा से मुलाकात के बाद बृजभूषण ने कहा था कि वह कुश्ती से दूरी बना चुके हैं। वह लोकसभा चुनाव पर फोकस करेंगे। खेल मंत्रालय के फैसले को चुनौती देनी है या नहीं इसका फैसला डब्ल्यूएफाई के चुने हुए पदाधिकारी फैसला लेंगे।

कुश्ती की बात नहीं करेंगे

बृजभूषण ने अमित शाह से मुलाकात को लेकर सवाल पर कहा, “कुश्ती के संबंध में जो बोलना था वह मैं कल बोल चुका हूं। मैं कुश्ती और कुश्ती की राजनीति से पूर्णत: संन्यास ले चुका हूं। रहा अमित शाह से मिलने की बात तो हमारे पार्टी के नेता हैं। अगर हम मिले भी तो कुश्ती के संबंध में बात नहीं करेंगे। कुश्ती की बात समाप्त हो चुकी है।”

अमित शाह से मिलने का अभी प्रोग्राम नहीं

अमित शाह से कितने बजे मिलना है? इस सवाल का जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा, “ऐसा कोई समाचार हमारे पास नहीं है। हमारे नेता हैं, जब बुलाएंगे तब मिलेंगे, लेकिन मिलेंगे भी तो कुश्ती के संबंध में नहीं मिलेंगे। अभी कोई प्रोग्राम भी नहीं है। और कुश्ती के संबंध में मुझे कुछ नहीं बोलना।” खेल मंत्रालय ने रविवार को अगले आदेश तक डब्ल्यूएफआई के निलंबित करने का आदेश देते हुए कहा कि साल के अंत से पहले अंडर-15 और अंडर-20 के नेशनल चैंपियशन के आयोजन का फैसला जल्दबाजी में लिया गया।