Sakshi Malik: खेल मंत्रलय के द्वारा भारतीय कुश्ती संघ और इसके नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित किए जाने के बाद भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक की प्रतिक्रिया सामने आई है। साक्षी मलिक ने खेल मंत्रालय द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि यह फैसला पहलवानों की भलाई के लिए लिया गया है। हम शुरू से ही कह रहे थे कि यह बहन-बेटियों की लड़ाई है और उसी के लिए हम लड़ते रहेंगे।

महिला को बनाया जाए कुश्ती संघ का अध्यक्ष

साक्षी मलिक ने कहा कि कुश्ती संघ का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए और एक अच्छा फेडरेशन हो। हमें तो यही चाहिए कि आगे आने वाले समय में जो महिला पहलवान आएं वह सुरक्षित रहें। साक्षी मलिक से पूछा गया कि ऐसा सुनने में आया है कि नए अध्यक्ष संजय सिंह कोर्ट जा सकते हैं और इस निलंबन को चुनौती दे सकते हैं। इसका जवाब देते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि मैं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती। पहले मैं अपनी टीम से बातें करूंगी क्योंकि मेरी बजरंग और विनेश के साथ भी मेरी कोई बात नहीं हुई है। हम पूरी टीम एक बार मिलकर इस मामले पर चर्चा करेंगे और फिर जो कुछ निकलेगा आपको बताया जाएगा।.

रिटायरमेंट से वापसी पर बाद में लेंगी फैसला

खेल मंत्रालय द्वारा लिए गए इस फैसले को आप किस तरह से देखती हैं और इस पर साक्षी ने कहा कि यह बहन-बेटियों की लड़ाई थी। रेसलिंग में जो लड़कियां थीं यह उनके लिए लड़ाई थी और मैं यही कहना चाहू्ंगा कि यह पहला कदम है और जो कदम उठाया गया है वह सही है और सबके हित में है। मैं उम्मीद करूंगी की सरकार और हमारे फेवर में फैसले करेगी और वह समझें कि हमारी यह लड़ाई बहन-बेटियों के लिए है। रेसलिंग से संन्यास वापस लेने की बात पर साक्षी ने कहा कि मैं अभी आगे देखूंगी कि आगे क्या कुछ होता है, नई फेडरेशन बनती है या फिर क्या कुछ होता है। इसके बाद ही मैं कुछ फैसला लूंगी और जो कुछ होगा आपको बताया जाएगा।