बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में प्रमुख गवाहों में से एक पहलवान अनीता श्योराण भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा सांसद की जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं। 2010 में नई दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने 12 अगस्त को होने वालो चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार को पर्चा भरा।
यदि अनीता श्योराण को चुनाव में जीत मिलती है तो वह इतिहास रच देंगी। वह भारतीय कुश्ती का नेतृत्व करने वाली पहली महिला होंगी, जिसकी जड़ें पुरुष अखाड़ों से जुड़ी हैं। हालांकि, कुश्ती में भारतीय महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन निर्णय लेने वाले हमेशा पुरुष ही रहे हैं।
बृजभूषण खेमे के दो उम्मीदवारों से अनीता श्योराण का मुकाबला
डब्ल्यूएफआई चुनाव के लिए 50 सदस्यीय मतदाताओं और उम्मीदवारों की सूची में 38 साल की अनीता अकेली महिला हैं। उनका मुकाबला बृजभूषण खेमे के दो उम्मीदवारों से होने की संभावना है। दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष ओलंपियन जय प्रकाश और उत्तर प्रदेश के संजय सिंह भोला ये दो उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवारों का बृजभूषण के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं, जिन पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
बृजभूषण का दावा 25 में से 20 राज्य इकाइयों का समर्थन प्राप्त
डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ मामले की सुनवाई दिल्ली की एक अदालत में हो रही है, जिसने उन्हें लगभग एक सप्ताह पहले जमानत दे दी थी। बृजभूषण खेमे ने सोमवार को दिल्ली में बैठक की और दावा किया कि उन्हें 25 में से कम से कम 20 राज्य इकाइयों का समर्थन प्राप्त है।
जय प्रकाश ने कहा, ” हमें अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। अगले कुछ दिनों में हम यह तय कर लेंगे कि इस पद के लिए अंतिम उम्मीदवार कौन होगा। इस फैसला सर्वसम्मति से होगा।” इस बीच अनीता विपक्षी पैनल का नेतृत्व करेंगी। माना जा रहा है कि उन्हें विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन प्राप्त है, जिनसे सरकार ने वादा किया है कि डब्ल्यूएफआई में शीर्ष पदों पर चुनाव में उनकी प्रमुख भूमिका होगी।
बृजभूषण के खिलाफ चश्मदीद अनीता
अनीता, बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुष्टि करने वालों में से एक थीं। जून में सीडब्ल्यूजी गोल्ड मेडलिस्ट ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि विदेश में शिकायतकर्ताओं में से एक ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी थी। बृजभूषण ने कथित तौर पर शिकायतकर्त को अपने कमरे में बुलाया था और “जबरन” गले लगाया था। अनिता ने सोमवार को कोई टिप्पणी नहीं की।
अनीता के पैनल से उम्मीदवार
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) के सचिव प्रेम चंद लोचब भी अनीता के पैनल में हैं। वह महासचिव पद के लिए उम्मीदवार हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व पहलवान दुष्यंत शर्मा ने उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हरियाणा के होटल व्यवसायी देवेंदर कादियान पैनल की पसंद हैं।
बृजभूषण गुट से कौन दावेदार
बृजभूषण गुट की ओर से चंडीगढ़ के दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए, उत्तराखंड के सत्यपाल सिंह देशवाल को कोषाध्यक्ष पद के लिए और पश्चिम बंगाल के असित कुमार साहा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया है। जून में सरकार ने प्रदर्शनकारी पहलवानों विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को आश्वासन दिया कि बृजभूषण के परिवार से किसी को भी फेडरेशन में कोई पद संभालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में बृजभूषण और उनके बेटे करण का नाम मतदाता सूची में नहीं है और भले ही भाजपा सांसद के दामाद विशाल सिंह बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन वह किसी भी पद के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं।