Ball Tampering: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। वे बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान नाखूनों से गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान सीरीज के मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे। वेस्टइंडीज ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘निकोलस पूरन को 4 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाई गई आईसीसी की आचार संहिता में लेवल 3 का अपराध किया था। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार लिया है।’
West Indies batsman Nicholas Pooran suspended for four games.
Details:https://t.co/m06mWt791N
— ICC (@ICC) November 13, 2019
पूरन ने ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.14 को तोड़ा है। यह अनुच्छेद गेंद की स्थिति खराब करने से जुड़ा हुआ है। वीडियो फुटेज में साफ देखा गया है कि निकोलस पूरन गेंद को अंगूठे के नाखून से स्क्रैच कर उसकी चमक को खराब कर रहे हैं। आईसीसी की इस सजा के बाद निकोलस पूरन तीन टी20 और एक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस मामले में पूरन आईसीसी के प्रतिनिधि के समक्ष पेश हुए। उन्होंने मंगलवार को अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की ओर से दी गई सजा को भी स्वीकार कर लिया है। चूंकि पूरन ने सजा स्वीकार ली है, लिहाजा अब इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीां होगी।