वेस्टइंडीज और यूएसए में एक जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें सीजन का आयोजन वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से यूएसए के साथ करेगा। इस वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में शमर जोसेफ को शामिल किया है जिन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में खूब प्रभावित किया था। अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका टीम में चयन किया गया है और वो टी20आई में अपनी टीम के लिए डेब्यू करेंगे। इस वर्ल्ड कप में टीम की कमान रोवमैन पॉवेल के हाथों में होगी।
वेस्टइंडीज ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में तूफानी ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को जगह दी है जिन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं वर्ल्ड कप टीम में बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को जगह दी गई है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हेटमायर इस वक्त आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए खेल रहे हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में काइल मेयर्स का चयन नहीं किया जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई सीरीज में टीम का हिस्सा थे तो वहीं तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को भी टीम से बाहर कर दिया गया। काइल मेयर्स की वजह वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में निचले क्रम के बल्लेबाज को चुना है। इस अहम टूर्नामेंट के लिए इस टीम में जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग और शाई होप जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया गया है जो शीर्ष क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं इस टीम में निकोलस पूरन, पॉवेल, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड सहित कई बड़े हिटर और ऑलराउंडर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।