तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और ओपनर एविन लुईस की 19 से 22 जनवरी तक दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। जोसेफ और लुईस इस सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

वेस्टइंडीज के नियमित टी20 कप्तान शाई होप, रस्टन चेज, अकील होसेन और शेरफेन रदरफोर्ड एसए 20 लीग में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। होप की गैरमौजूदगी में ब्रैंडन किंग टीम की कप्तानी करेंगे। किंग ने 2024 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे।

क्वेंटिन सैम्पसन नए चेहरे

क्वेंटिन सैम्पसन को वेस्टइंडीज टीम में पहली बार मौका मिला है। 25 साल के गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बैट्समैन सैम्पसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने नौ मैचों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे।

अल्जारी जोसेफ का चयन नहीं

पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण भारत में टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल नहीं किया गया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि यह फैसला मेडिकल जांच के बाद एहतियात के तौर पर लिया गया है और यह तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित चयन से पहले निगरानी में रहेगा। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रोवमैन पॉवेल को जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड के साथ सीरीज से आराम दिया गया है।

विजय हजारे ट्रॉफी: यश-अथर्व के अर्धशतक, इशांत के नाम बड़ी उपलब्धि, विदर्भ ने दिल्ली को दिया 301 का लक्ष्य

शमर पिछले तीन-चार महीनों से मैदान से दूर

शमर पिछले तीन-चार महीनों से मैदान से दूर हैं। 26 साल का यह तेज गेंदबाज पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम में वापसी करने वाले थे, लेकिन एक अनजान चोट के कारण वह भारत के टेस्ट दौरे से बाहर हो गए थे। ट्रेनिंग के दौरान उसके कंधे में कुछ “तकलीफ” होने के कारण उनकी वापसी में देरी हुई। नतीजतन, टीम के साथ होने के बावजूद उसे ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया। शमर ने सितंबर में सीपीएल खत्म होने के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के 12 मैचों में से पांच में हिस्सा लिया था।

लुईस की वापसी

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार चोट से वापसी करने वाले लुईस ने पिछली बार पिछले साल अगस्त में तारौबा में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था। सीपीएल में उन्होंने सात पारियों में 127.45 के स्ट्राइक रेट से कुल 130 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने नवंबर में अबुधाबी टी10 में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने नौ पारियों में 146.66 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए।

IPL 2026: इन दो शहरों में हो सकते हैं आरसीबी के घरेलू मैच, यहां खेल सकती है राजस्थान रॉयल्स

वेस्टइंडीज की टीम

ब्रैंडन किंग (कप्तान), एलिक अथानाज, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिम्रोन हेटमायर, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, खारी पियरे, क्वेंटिन सैम्पसन, जायडन सील्स, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर।