WI vs ENG: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने मेजबान को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इंग्लैंड टीम को इस मैच में जीत ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट की वजह से मिली जिन्होंने तूफानी शतकीय पारी खेली और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया।

एक टीम के खिलाफ T20I में सर्वाधिक शतक फिल साल्ट के नाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट की पारी दर्शनीय रही और उन्होंने टीम के लिए अपनी उपयोगिता खूब साबित की। इंग्लैंड को जीत के लिए 183 रन का टारगेट मिला था जो आसान तो नहीं दिख रहा था, लेकिन साल्ट ने जितनी आसानी से कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ शॉट्स लगाए और अपने रन के रिदम को जीत तक बनाए रखा उससे ये टारगेट काफी आसान हो गया। साल्ट ने इस मैच में 54 गेंदों पर 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली।

अपनी इस शतकीय पारी के बाद फिल साल्ट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा शतक लगाया और इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब साल्ट इविन लुईस, लेस्ली डनबार, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद वसीम से आगे निकल गए। इन खिलाड़ियों ने एक टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 2-2 शतक लगाए थे।

T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

3 – फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज
2 – इवन लुईस बनाम भारत
2 – लेस्ली डनबर बनाम बुल्गारिया
2 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत
2 – मोहम्मद वसीम बनाम आयरलैंड