पाकिस्तान में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है। 2017 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट भारत को फाइनल में हराकर पाकिस्तान चैंपियन बना था। पाकिस्तान को चैंपियन बनाने वाले कप्तान की भी अब वापसी होने वाली है।

सरफराज अहमद की होगी सीमित ओवर में वापसी

सरफराज अहमद की कप्तानी में ही पाकिस्तान 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। यह खिलाड़ी अब तीन साल बाद सीमित ओवर क्रिकेट खेलने वाले हैं। वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का तो हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लेजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस के लिए खेलेंगे। सरफराज अहमद ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की।

सरफराज अहमद खेलेंगे डबल्यूसीएल

सरफराज अहमद ने वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘कप्तान, लीडर, लीजेंड। सरफराज अहमद अपनी जीत की सोच को डब्ल्यूसएल सीजन 2 के लिए पाकिस्तान चैंपियंस में ला रहे हैं।’ डब्ल्यूसीएल टी20 लीग है जिसमें रिटायर और वह दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जिनका किसी क्रिकेट बोर्ड के साथ करार नहीं है।

सरफराज अहमद का शानदार प्रदर्शन

पोस्ट में आगे लिखा गया, ’37 साल की उम्र में, सरफराज एक खिलाड़ी और एक लीडर दोनों के रूप में टीम में नया खजाना लेकर आए हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 180 रनों से हराकर 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी जीती। सरफराज ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को हराकर पाकिस्तान को लगातार 11 टी20 सीरीज में शानदार जीत दिलाई थी।’

कब शुरू होगा डब्ल्यूसीएल का नया सीजन

डब्ल्यूसीएल 18 जुलाई को शुरू होने वाला है और इसमें छह देशों के दिग्गज हिस्सा लेंगे। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होगी जहां इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच 20 जुलाई को एजबेस्टन में ही निर्धारित है। नॉकआउट चरण 31 जुलाई को होंगे, जबकि ग्रैंड फ़ाइनल 2 अगस्त को होगा।