महिला बिग बैश लीग के 9वें सीजन में रविवार को टूर्नामेंट का पांचवां मैच पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्कॉचर्स को 50 रन से हरा दिया। मुकाबले में ब्रिस्बेन की ओर से खेल रहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेस हैरिस ने 59 गेंद में 136 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 230.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 12 चौके और 11 छक्के जड़े।

टूटे बैट से जड़ दिया छक्का

मैच के दौरान एक हैरान करने वाला दृश्य भी देखने को मिला। जब ग्रेस हैरिस बल्लेबाजी कर रही थीं तो उन्होंने एक छक्का टूटे हुए बैट के साथ जड़ दिया। उनकी इस पावर हिटिंग को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक के साथ-साथ विरोधी टीम की सभी खिलाड़ी हैरत में पड़ गईं। लेडी क्रिस गेल के नाम से चर्चित ग्रेस हैरिस ने पारी के 14वें ओवर में पीपा क्लेरी के ओवर में यह छक्का जड़ा। हैरिस ने जैसे ही ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला तो उनका बैट टूट गया, लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन के पार जाकर गिरी।

ग्रेस हैरिस को पता था कि बैट टूट सकता है

हैरानी वाली बात यह है कि इस शॉट से पहले ग्रेस ने बल्ला बदलने के लिए कहा भी था, लेकिन गेंदबाज ने उन्हें टोक दिया और कहा कि तुम्हें अभी बैट बदलना है। इसके बाद ग्रेस ने उसी बल्ले से कुछ गेंद खेलने का फैसला किया, लेकिन अगली ही गेंद पर एक जबरदस्त शॉट के साथ बैट भी टूट गया। हैरिस के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हर कोई उनके इस शॉट को देखकर हैरान है।

ब्रिस्बेन ने दिया था 230 रन का लक्ष्य

बात करें मैच की तो हैरिस की इस तूफानी पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे। पर्थ स्कॉचर्स की टीम 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई और 50 रन से यह मुकाबला गंवा दिया। पर्थ की ओर से बेथ मूनी ने सबसे अधिक 30 गेंद में 60 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा एमी जॉन्स ने 17 गेंद में 30 रन बनाए। कप्तान सोफी डिवाइन 14 गेंद में 14 रन ही बना पाई। ग्रेस हैरिस को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।