तीसरे वन डे में टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार रहे रोहित शर्मा का मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इंटरव्यू लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथी बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है। तीसरे वनडे में दोनों ने शिखर धवन के आउट होने के बाद 230 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। विराट ने रोहित से पूछा कि हम मैच में हम अच्छा करने का प्रयास करते हैं, लेकिन हो नहीं पाता। लेकिन अहम मैचों में जब अच्छा स्कोर करते हैं तो कैसी फीलिंग हो रही है? यह हम दोनों की चौथी 200 रनों की पार्टनरशिप थी, उम्मीद है भविष्य में भी होगी। इस पर रोहित ने कहा कि बेशक, जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अच्छा करना चाहता हूं। जब से मैंने ओपनिंग करना शुरू किया है, सिर्फ टीम को अच्छी शुरुआत देने का ही सोचा है।
लेकिन शुरू के कुछ मैचों में हमने अच्छा नहीं किया। लेकिन आज मैं अच्छी साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध था। यह हमारे लिए जरूरी भी था, क्योंकि सीरीज का निर्णायक मैच जो था। अच्छा यह भी हुआ कि हम रन आउट नहीं हुए। रोहित से यह सुनकर विराट हंसे बिना नहीं रह पाए। विराट ने कहा कि जब भी हम साथ खेलते हैं तो एक दूसरे से ज्यादा कहना नहीं पड़ता, क्योंकि हम दोनों समझते हैं कि खेल कहां जा रहा है। स्थिति को परखकर टीम के बारे में सोचते हैं। यह हमारे लिए बेहद यादगार दिन था और मुझे रोहित के साथ साझेदारी करने में हमेशा मजा आता है।
.@imVkohli interviews @ImRo45 as they discuss their 4th double-century partnership! Catch them on #FollowTheBlues, NOW on Star Sports. pic.twitter.com/lRyLbI7V8i
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2017
इससे पहले भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर ली थी। इसी के साथ भारत ने लगातार सात द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह भारत की लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीत का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत ने लगातार छह द्विपक्षीय सीरीज जीती थीं। द्विपक्षीय सीरीज में लगातार जीत की शुरुआत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में साल 2016 में जिम्बाब्वे हुई थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 मात दी थी।

