India vs Sri Lanka, 3rd T20 Match In Rajkot: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 8 जनवरी 2023 को अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो (Video) शेयर किया। दो मिनट 28 सेकंड का यह वीडियो राजकोट (Rajkot) में भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद का है। वीडियो (Video) में मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम के अन्य साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) की ओर जा रहे हैं। इस दौरान दर्शक सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) से हाथ मिलाने को लालायित दिखे। सूर्यकुमार ने भी उनकी इच्छा पूरी होने की पूरी कोशिश की।

इसके बाद सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ड्रेसिंग रूम में जाकर अपने मोबाइल (Mobile) पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यस्त हो गए। सूर्यकुमार यादव इंस्टाग्राम (Instagram) पर DM (Direct Message) चेक कर रहे थे कि उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) का एक संदेश दिखाई देता है। यह देखकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खुश हो जाते हैं। सूर्यकुमार भी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दिल छू लेने वाला जवाब (Million-Dollar Reaction) लिखते हैं।

सूर्यकुमार यादव (Yuzvendra Chahal) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बताया अपना बैटिंग कोच (Batting Coach)

ड्रेसिंग रूम पहुंचने पर सूर्यकुमार यादव युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, वह है मेरा बैटिंग कोच। अभी मैं थोड़ा इंस्टा डीएम में बिजी हूं। मैसेज देख रहा हूं। किसका-किसका, कैसे क्या-क्या आया है? वाह बाबा रे बाबा, किसने डाला है यह स्टोरी। इसके बाद कैमरा उनके वीडियो के पास लाया जाता है, जिसमें दिखता है कि विराट कोहली ने सूर्यकुमार की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया था।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सूर्यकुमार की तस्वीर पर ताली बजाते और फायर वाली इमोजीस भी लगा रखी थीं। यह देखकर सूर्यकुमार कहते हैं, ये स्टोरी पर चलेगा भाई। भाऊ मजा आ गया, क्लास। इसके बाद मैसेज बॉक्स में विराट कोहली के लिए लिखते हैं, भाऊ बहुत सारा प्यार। जल्द ही मिलते हैं। सूर्यकुमार फिर कहते हैं कि भाई स्टोरी पर चले गए इनके।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इसके बाद होटल (Hotel) पहुंचते हैं। वहां भी उनके इंतजार में बहुत से लोग खड़े थे। सूर्यकुमार को होटल में ही एक हॉल में ले जाया जाता है, जहां उनके काटने के लिए एक केक रखा होता है। सूर्यकुमार केक काटते हैं और फिर अपने रूम पर आ जाते हैं। बाद में कहते हैं, ‘आखिरी लेकिन अंतिम नहीं, शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।’