IND vs SA, ODI Series: भारत ने 11 अक्टूबर 2022 को तीसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल में 12 साल बाद साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज जीती। भारत की सीरीज जीत में श्रेयस अय्यर, इशान किशन, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। उन्होंने 3 मैच में 5 विकेट लिए। आखिरी मैच में उन्होंने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके।
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार ग्रहण करते हुए मुरली कार्तिक ने उनकी हैदराबादी में तारीफ की। इस पर सिराज ने भी कमाल का जवाब दिया। कार्तिक ने कहा, ‘मियां, क्या बॉलिंग करते हैं आप! सही बोला मैं हैदराबादी में?’ इस पर सिराज ने उन्हें जवाब दिया, ‘बिल्कुल सर।’
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह ली थी। वह आईसीसी (ICC) टी20 (T20) विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम वरिष्ठ तेज गेंदबाज के विकल्प की भूमिका निभाने वाले प्रमुख संभावितों में से एक के रूप में भी उभरे हैं।
इसके बाद कार्तिक ने कहा, ‘नहीं आपको देखकर बहुत बढ़िया लगा। आपको जब भी बॉल मिलती है, ऐसा लगता है कि आप पूरी ऊर्जा से गेंदबाजी करते हैं।’ इस पर सिराज ने कहा, ‘हां सर। आज मैं इस प्लेटफॉर्म पर होने के लिए पहले तो मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। एक स्ट्रॉन्ग टीम के खिलाफ परफॉर्म करना एक अलग ही आत्मविश्वास देता है।’
मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘मैं जब भी बॉलिंग करता हूं तो मैं अपना 100% देता हूं। जैसाकि अभी मैं एक लीडिंग प्लेयर भी हूं तो मुझे लगता है कि मेरे ऊपर एक जिम्मेदारी है। मेरी कोशिश होती है कि मैं अच्छे एरिया में गेंदें डालूं और टीम को ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर दूं। मुझे जिम्मेदारी उठाना अच्छा लगता है।’
मुरली कार्तिक ने पूछा, ‘हम सब अच्छे एरिया के बारे में बात करते हैं, सारे बॉलर्स बात करते हैं, लेकिन खास सोच क्या रहती है, जब आप एक सीरीज में आते हैं या एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो?’ इस सवाल के जवाब में सिराज ने कहा, ‘शुरुआत में जैसे मैं नई गेंद से बॉलिंग करता हूं तो मुझे लगता है कि विकेट पर क्या लाइन और लेंथ बेटर है। नया बॉल स्विंग होता है, 15 ओवर के बाद तो बॉल स्विंग होता नहीं। तो फिर लेंथ पीछे करना पड़ता है।’