इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान डगआउट में सोते हुए देखे गए। डगआउट में उनका नींद की झपकी लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे के दौरान रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने भी जोफ्रा आर्चर को डगआउट में सोते देखा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और जोफ्रा आर्चर पर कटाक्ष किया। यही नहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी अपनी टीम की कड़ी आलोचना की।
जोफ्रा आर्चर झपकी लेते हुए देखे गए
अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। इसके बाद भारत ने 356 रन का स्कोर बनाया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड लड़खड़ा रहा था, तभी टेलीविजन कैमरों ने इंग्लिश डगआउट की ओर फोकस किया। वहां जोफ्रा आर्चर एक कोने में झपकी लेते हुए देखे गए।
रवि शास्त्री उस समय केविन पीटरसन के साथ कटक और अहमदाबाद में प्रशिक्षण सत्रों में शामिल नहीं होने के लिए इंग्लैंड की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने जब स्क्रीन पर जोफ्रा आर्चर को झपकी लेते हुए देखा तो इस मौके का पूरा फायदा उठाया और इंग्लैंड तथा तेज गेंदबाज की आलोचना की।
इंग्लैंड ने सिर्फ एक नेट सेशन में हिस्सा लिया
रवि शास्त्री कमेंट्री के दौरान कह रहे थे, ‘जितना मैंने सुना है उसके मुताबिक, इंग्लैंड ने इस पूरे दौरे में सिर्फ एक नेट सेशन में हिस्सा लिया। अगर आप कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो आप बेहतर नहीं हो पाएंगे।’ रवि शास्त्री ने जब यह कहा तो कैमरे की नजर नींद में सो रहे जोफ्रा आर्चर पर गई। पूर्व भारतीय मुख्य कोच ने कहा, ‘बिल्कुल वही सवाल जो मैंने पूछा था। झपकी लेने का अच्छा समय है। इंग्लैंड के लिए यह एक तरह की ट्रिप है।’
टॉम बैंटन ट्रेनिंग के बजाय गोल्फ खेल रहे थे
केविन पीटरसन ने कहा कि तीसरे वनडे में चोटिल जैकब बेथेल के कवर के तौर पर आए टॉम बैंटन को तीसरे मैच से पहले ट्रेनिंग करने के बजाय गोल्फ का अभ्यास करते देखा गया। केविन पीटरसन ने कहा, ‘दुबई से यहां तक की 2 घंटे की फ्लाइट। वह (टॉम बैंटन) कल गोल्फ कोर्स पर थे। वह बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे और समस्या कहां से आई? शुरुआत, 60 रन पर 1, 80 रन पर 2 और फिर, क्या हुआ? उनमें से कोई भी स्पिन नहीं खेल सकता। आप स्पिन खेलने में कैसे सुधार कर सकते हैं?’