सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) एक वीडियो (Video) में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को अपने आदर्श (Ideal) एमएस धोनी (MS Dhoni) के हस्ताक्षर के ऊपर ऑटोग्राफ (Autograph) देने से मना करते हुए देखा जा सकता है। केरल (Kerala) के खिलाफ झारखंड (Jharkhand) के मैच के बाद एक प्रशंसक ने इशान किशन से अपने मोबाइल (Mobile) पर ऑटोग्राफ देने की गुजारिश की। प्रशंसक ने उसी मोबाइल कवर पर पहले से ही महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ ले रखा था। इशान किशन ने जब ऐसा देखा तो उन्होंने एमएस धोनी के सिग्नेचर (Signature) के ऊपर हस्ताक्षर करने से विनम्रता से मना कर दिया।

इशान किशन ने कहा, ‘माही भाई का है सिग्नेचर और उसके ऊपर मुझसे ऑटोग्राफ देने के लिए बोल रहे हैं…मुझसे ऐसा हो नहीं रहा है। फिर कुछ सेकंड रुककर इशान कहते हैं, ‘एक काम कीजिए ना, फोन पर क्यों करना। किसी अच्छी चीज पर कर देंगे यार।’ इशान किशन के ऐसा कहने पर प्रशंसक कहता है कि मुझे एमएस धोनी सर के साथ ही आपका सिग्नेचर लेना है।

इस पर इशान किशन ने कहा, ‘साथ में रहेगा, लेकिन माई भाई के सिग्नेचर के साथ मैं क्या करूं, क्योंकि माही भाई का सिग्नेचर है यार। उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं।’ इसके बाद प्रशंसक ने कहा, ‘आप मोबाइल कवर में माही के सिग्नेचर के नीचे अपने हस्ताक्षर कर दीजिए।’ तब इशान कहते हैं, ‘माही भाई का सिग्नेचर है ऊपर, अभी हमलोग उतना पहुंचे नहीं हैं वहां पर… नीचे कर देते हैं।’

इसके बाद इशान ने मोबाइल कवर में पीछे की ओर नीचे की तरह अपने हस्ताक्षर किए। वीडियो ट्विटर पर वायरल है और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के प्रति इस तरह का सम्मान दिखाने के लिए प्रशंसक इशान किशन (Ishan Kishan) की सराहना कर रहे हैं।

नीचे आप भी वीडियो में इशान और प्रशंसक के बीच हुई बातचीत देख-सुन सकते हैं। (Watch Video)

पिछले सप्ताह, 24 साल के इशान किशन (Ishan Kishan) रोहित शर्मा (Rohit Sharma), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (One Day International) मुकाबलों में शतक दोहरा शतक (Double Century) लगाने वाले चौथे भारतीय बने थे।

इशान किशन क्रिस गेल (Chris Gayle), मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) और फखर जमान (Fakhar Zaman) के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाला कुल सातवें बल्लेबाज हैं। इशान किशन ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 जोड़े थे। विराट कोहली उस मैच में अपना 44वां एकदिवसीय शतक बनाया था। विराट कोहली का अगस्त 2019 के बाद से इस प्रारूप में पहला शतक है।