तेंदुलकर-एंडरसन ट्रोफी के समापन के बाद इंग्लैंड में 5 अगस्त 2025 को द हंड्रेड की शुरुआत हुई। हालांकि, टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में ही फुल ड्रॉमे देखने को मिला। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच लॉर्ड्स में लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया। लंदन स्पिरिट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंदन स्पिरिट की पारी 94 गेंद में 80 रन पर समाप्त हुई।

इसके बाद ओवल इनविंसिबल्स की ओर से विल जैक्स और तवांडा मुयेये बल्लेबाजी के लिए उतरे। आठ गेंदें ही फेंकी गईं थी कि मैदान पर एक लोमड़ी आ गई। लोमड़ी मैदान के चारों ओर दौड़ने लगी। यह देखकर लॉर्ड्स में मौजूद दर्शक और खिलाड़ी हैरान रह गए। कुछ लोग तालियां बजाने लगे। भीड़ से तालियां बटोरने के बाद लोमड़ी बाउंड्री की बाड़ फांदकर गायब हो गई। इसके बाद दोबारा मैच शुरू हुई।

इस घटना का वीडियो स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट (@SkyCricket) ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है। उनसे वीडियो के कैप्शन में लिखा, मैदान पर एक लोमड़ी है! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी नीचे वीडियो को देख सकते हैं।

लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के मैच की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे सैम बिलिंग्स की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। ओवल इनविंसिबल्स 69 गेंद में 4 विकेट पर 81 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। उसकी ओर से विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। तवांडा मुयेये 20 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन ने 9 गेंद में 14 रन बनाए। विकेटकीपर और कप्तान सैम बिलिंग्स 3 गेंद में 6 और डोनोवन फरेरा 5 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले लंदन स्पिरिट की शुरुआत खराब रही। उसने 26 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एश्टन टर्नर और इटली के वेन मैडसेन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। एश्टन टर्नर 21 और वेन मैडसेन 10 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा रेयान हिगिंस ही दहाई (12) का आंकड़ा पहुंच पाए।

ओवल इनविंसिबल्स की ओर से राशिद खान ने 20 गेंद में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी 20 में से 15 गेंद डॉट रहीं। सैम करन ने 19 गेंद में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी 10 गेंदें डॉट रहीं। जॉर्डन क्लार्क ने 10 गेंद में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। जेसन बेहरेनडॉर्फ भी एक विकेट लेने में सफल रहे। राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।