भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला राजकोट में 17 जून 2022 को खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया विशाखापत्तनम से राजकोट पहुंच चुकी है। विशाखापत्तनम से राजकोट जाने के दौरान हवाई जहाज में टीम इंडिया के नए फिनिशर दिनेश कार्तिक का खास अंदाज में स्वागत किया गया। इस स्वागत का वीडियो दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हवाई जहाज के अंदर धुएं के गुबार के बीच से एक इंसान आगे बढ़ रहा है। उसके दोनों सीटों पर टीम इंडिया के खिलाड़ी बैठे हुए हैं। वे ताली बजाकर उस व्यक्ति का स्वागत कर रहे हैं। कुछ सेकंड बाद उसकी तस्वीर साफ होती है और पता चलता है कि वह इंसान दिनेश कार्तिक हैं।
दिनेश कार्तिक भी जोर से हंसते हैं और सभी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा लगा कि वायवा रूम (मौखिक परीक्षा कक्ष) से एक रोल नंबर वाला विद्यार्थी बाहर आ रहा हो।’ इसके बाद उन्होंने फायर वाली इमोजी भी पोस्ट की। दिनेश कार्तिक की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। आप भी उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
दिनेश कार्तिक की इस पोस्ट पर दो घंटे के भीतर ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 12 सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रवि बिश्नोई ने लिखा, ‘लेकिन भईया आपका नाम तो D से शुरू होता है।’ वहीं,मोबाइल ऐप 100masterblaster ने लिखा, ‘इस तरह DK ने मैच फिनिश करने के लिए मैदान में प्रवेश किया।’
100masterblaster सचिन तेंदुलकर द्वारा परिकल्पित SRT10 स्पोर्ट्स और JetSynthesys प्राइवेट लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। दिनेश कार्तिक के इस वीडियो को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘यदि आपके साथी आपको इस तरह हाइप नहीं देते हैं तो क्या वे वास्तव में आपके साथी हैं?’
दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नाबाद एक (2), नाबाद 30 (21) और 6 (8) रन का स्कोर किया है। 37 साल के कार्तिक के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 शानदार रहा।
वह आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे। उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका निभाई और आरसीबी को टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई।