पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग में एवर्टन से मैनचेस्टर यूनाईटेड को मिली 0-1 की हार के बाद दिखाई नाराजगी के लिए माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फुटेज के अनुसार रोनाल्डो जब शनिवार को गुडिसन पार्क से निकल रहे थे, तो उन्होंने एक फुटबॉल समर्थक (दर्शक) के हाथ से फोन छीनकर फेंक दिया था।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, ‘मैं अपने गुस्से के लिए माफी मांगना चाहता हूं और अगर संभव हो तो मैं इस समर्थक को निष्पक्ष खेल और खेल भावना के अंतर्गत ओल्ड ट्रैफर्ड पर एक मैच देखने के लिए आमंत्रित करना चाहूंगा।’ उन्होंने कहा कि हम जिस तरह के मुश्किल पल का सामना कर रहे हैं, ऐसे में भावनाओं से निपटना कभी आसान नहीं होता।
रोनाल्डो ने कहा, ‘फिर भी, हमें हमेशा सम्मानजनक, संयमित और युवाओं के लिए उदाहरण पेश करने वाला होना चाहिए, जो इस खूबसूरत खेल को पसंद करते हैं।’ जिस वीडियो में रोनाल्डो को समर्थक के हाथ से फोन छीनकर फेंकते हुए दिखाया गया है उसे ट्विटर पर 39 लाख बार देखा जा चुका है। आप भी उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
उतार-चढ़ाव भरा रहा है मैनचेस्टर यूनाइटेड का सीजन
बता दें कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 10 अप्रैल को एवर्टन के खिलाफ हार के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए टॉप-4 में जगह बनाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड इस समय 7वें नंबर पर है। एवर्टन को जीत से तीन अहम अंक हासिल हुए। वह इस समय 17वें स्थान पर काबिज है।
मैच के दौरान रोनाल्डो चोटिल भी हुए
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए चिंताजनक यह भी है कि एवर्टन के खिलाफ मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शिन पैड के पास खून बहता दिख रहा था। मैच खत्म होने के बाद रोनाल्डो को लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रोफेशनल फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले महीने जोसेफ बीकन (805 गोल) को पीछे छोड़ा था। फीफा रिकॉर्ड्स के मुताबिक, बीकन ने अपने करियर के दौरान 805 गोल किए थे।