ईसीएस स्विटजरलैंड (ECS Switzerland) 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में 9 अगस्त 2023 को 37 साल के वसीम जावेद (Waseem Javaid) ने धुआंधार बल्लेबाजी की। वसीम जावेद ने 37 गेंद में अपना शतक पूरा किया। हालांकि, वसीम जावेद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कोसोनै क्रिकेट क्लब (Cossonay Cricket Club) ने पख्तून जालमी स्विटजरलैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई।
स्विटजरलैंड के सेंट गैलेन स्थित स्टैडियन ग्रुंडेनमूस स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए मैच में कोसोनै क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया। कोसोनै क्रिकेट क्लब की ओर से ओपनर्स एडन एंड्रयूज (Aidan Andrews) और वसीम जावेद (Waseem Javaid) ने पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की।
ओपनर एडन एंड्रयूज ने भी जड़े 4 चौके और 4 छक्के
एडन एंड्रयूज 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 22 गेंद में 51 के स्कोर पर रन आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज वसीम जावेद ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 10 छक्के लगाए। हालांकि, शतक लगाने के बाद वह अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पख्तून जालमी स्विटजरलैंड की टीम ने 9.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पख्तून जालमी की ओर से ओपनर्स आरिफ सेंगर (Arif Sangar) और बशीर अहमद (Bashir Ahmed) ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। बशीर अहमद 11 गेंद में 27 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए।
आरिफ सेंगर 30 गेंद में 85 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। आरिफ ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 11 छक्के लगाए। मोअज बट (Moaz Butt) भी 3 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। आरिफ, बशीर और मोअज बट के के अलावा नसीबुल्लाह अजीजी ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 5 गेंद में 22 रन ठोके। हिदायतुल्ला शिनवारी ने भी 9 गेंद में 14 रन की छोटी मगर तेज पारी खेली। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।