बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय के नाथन एलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह पाने वाले नाथन एलिस ने अपने डेब्यू मुक़ाबले में हैट्रिक ले ली।
एलिस 3.3 ओवर में 33 रन लुटा चुके थे, लेकिन अपनी आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने ड्रीम कमबैक किया। चार ओवर के बाद उनका फिगर 34 रन देकर तीन विकेट रहा। एलिस, महान पेसर ब्रेट ली और स्पिनर एश्टन एगर के बाद टी-20 में यह कमाल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। दिलचस्प है कि ब्रेट ली ने भी अपनी हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में ही ली थी। एलिस ने कप्तान महमुदुल्लह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहीम को शिकार बनाया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जब-जब हैट्रिक ली तब-तब उनकी जीत मिली, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यह पहली बार जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टी20 मुक़ाबले जीत हैं। इसके अलावा किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन इंटरनेशनल मैचों में हराया है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में पर 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। बंगालदेश के लिए कप्तान महमुदल्लाह ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 117 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श की अर्धशतक बनाया।
