भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट लगने के बावजूद रांची टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। हालांकि, वो कुछ खास देर विकेट पर नहीं टिक पाए और मात्र 6 रन बनाकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंदप पर स्लिप में स्टीव स्मिथ द्वारा लपके गए। विराट के आउट होने के बाद आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनकी चोट को लेकर उनका मजाक बनाया। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने भद्रजनों के खेल की मर्यादा को लांघते हुए चोटिल विराट का जमकर मजाक उड़ाया। क्रिकेट के मैदान पर शायद ये पहली बार हुआ जब किसी चोटिल खिलाड़ी का इस तरह से मजाक उड़ाया गया है। गौरलतब है कि रांची टेस्ट मैच के पहले दिन आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के चक्कर में विराट कोहली अपना दाहिना कंधा चोटिल करा बैठे। उनके कंधे में तेज दर्द था और इस कारण वो दो दिन तक मैदान पर नहीं आ सके।
दो दिनों तक कंधे की चोट से जूझने के बाद विराट ने दिलेरी दिखाते हुए मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। खेल के तीसरे दिन पहली पारी में विराट बल्लेबाजी के लिए आए और पैट कमिंस पारी का 81वां ओवर कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद को पुजारा ने फेस किया और एक जबरदस्त शॉट लगाया। ये गेंद मिड विकेट और स्क्वॉर लेग के बीच जा रही थी और इसे मैक्सवेल चेज कर रहे थे। गेंद को रोकने के प्रयास में मैक्सवेल ने उसी तरह से डाइव लगाया जैसे विराट ने लगाया था। इसके बाद मैक्सवेल ने अपने कंधे पर हाथ रखते हुए इशारा किया। उनका मतलब साफ था कि इस तरह से फील्डिंग की जाती है। यानी उनका इशारा विराट की तरफ था कि मैंने भी वैसे ही डाइव लगाई लेकिन मुझे कुछ नहीं हुआ।
विराट कोहली ने 81वें ओवर की चौथी गेंद को खेला और सेकेंड स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा दिया। कैच लेने के ठीक बाद स्मिथ ने अपने कंधे पर हाथ रखा और विराट का मजाक उड़ाते हुए कुछ कहा। विराट ने पवेलियन लौटते-लौटते स्मिथ के कमेंट का विरोध जताया और फील्ड अंपायर से शिकायत की। इस सीरीज में पहले मैच से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तनातनी देखने को मिली है। बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ डीआरएस लेने में चिटिंग करते हुए भी पकड़े गए थे, लेकिन उसके बाद भी उनके तेवर में कोई कमी नहीं आई है। विराट और स्मिथ के बीच तीसरे टेस्ट मैच में टॉस के वक्त तल्खी देखने को मिली जब दोनों कप्तानों ने एक दूसरे से औपचारिक बातचीत भी नहीं की। विराट कोहली इस पूरी सीरीज में अब तक बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे हैं। वहीं, आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दो शतक जमाया है।

