इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के छठे मैच में इंग्लैंड के डेविड विली ने बहुत ही शानदार कैच पकड़ा। वहीं, हर्षल पटेल आईपीएल के इतिहास में दो ओवर मेडन फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2022 के अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शानदार शुरुआत की।

मैच में केकेआर ने पावरप्ले (शुरुआती 6 ओवर) में 44 रन के भीतर अपने तीन अहम विकेट (वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और नितीश राणा) गंवा दिए। यही नहीं उसने 50 रन के भीतर श्रेयस अय्यर का विकेट भी गंवा दिया। केकेआर की पारी धराशायी करने में आकाशदीप की अहम भूमिका रही।

उन्होंने वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा के विकेट लिए। आकाशदीप ने वेंकटेश अय्यर का अपनी ही गेंद पर कैच लपका। आकाशदीप ने जहां वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजने में भूमिका निभाई वहीं, इंग्लैंड के डेविड विली ने आकाशदीप की गेंद पर पीछे की ओर काफी दूर तक दौड़ते हुए एक शानदार कैच लिया।

एकबारगी तो किसी को विश्वास ही नहीं था कि डेविड विली यह कैच पकड़ भी पाएंगे। दरअसल, पीछे भागते हुए कैच लेना कभी भी आसान काम नहीं रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि डेविड विली ने कितना शानदार कैच पकड़ा है।

आईपीएल 2022 के छठे मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर की टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। आकाशदीप ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 25 रन देकर एक विकेट लिया।

हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने 2 ओवर में मेडन भी फेंके। वह आईपीएल के इतिहास में दो मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले सिराज यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। सिराज ने आईपीएल 2020 में 2 ओवर मेडन फेंके थे। खास यह है कि सिराज ने भी यह उपलब्धि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही हासिल की थी।